Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा ने टीबी उन्मूलन के लिए 90-दिवसीय सघन केस फाइंडिंग अभियान किया...

हरियाणा ने टीबी उन्मूलन के लिए 90-दिवसीय सघन केस फाइंडिंग अभियान किया शुरू

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए कल 7 अप्रैल, 2025 को हरियाणा के सभी जिलों में 90-दिवसीय सघन केस फाइंडिंग (आईसीएफ) अभियान शुरू किया। इस अभियान को वर्चुअली लांच किया गया। यह अभियान पूरे राज्य में व्यापक टीबी जांच सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर सावधानीपूर्वक सूक्ष्म नियोजन पर ध्यान केंद्रित करेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल शुरू किये गए अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान और उपचार करना है तथा आगे के संक्रमण को रोकना और बीमारी के बोझ को कम करना है।इसी प्रकार , इस दौरान विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली आबादी जैसे जिला जेलों, अनाथालयों, मधुमेह रोगियों आदि जैसे कमजोर समुदायों के बीच व्यापक टीबी जांच का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला स्तर पर लक्षित रणनीतियों को लागू करने के साथ -साथ प्रभावी और कुशल जांच प्रक्रिया की जाएगी।

प्रधानमंत्री के विजन 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में काम करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का यह 90 दिनों का गहन केस फाइंडिंग अभियान टीबी मुक्त हरियाणा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्चुअल लॉन्च के अवसर पर हरियाणा भर के प्रमुख जिला टीबी अधिकारी और स्वास्थ्य सेवा एक्सपर्ट शामिल हुए।

RELATED NEWS

Most Popular