Tuesday, July 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक शहर में 21 जून तक चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

रोहतक शहर में 21 जून तक चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

रोहतक: नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतक शहर की मार्केट एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए व आमजन के साथ बैठक आयोजित की गई, जिस दौरान सभी से स्वच्छता के कार्य में सहयोग मांगा गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम 21 जून 2025 तक भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाएगा।

निगमायुक्त कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है कि ऐसे स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई जाए जहां पर गंदगी अधिक रहती हो या काफी समय से गंदगी पड़ी हो, जिसकी सफाई होने पर एक संदेश भी जाए कि यहां पर सफाई की गई है। आमजन के सहयोग के बिना शहर को स्वच्छ व सुन्दर नहीं बनाया जा सकता है। कोई भी आर.डब्लू.ए. या कोई मार्केट एसोसिएशन अपने आप को जीरो वेस्ट बनाना चाहती है तो उसमें नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियो व आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम का स्वच्छता के कार्य में पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का कार्य आरंभ करवाया जा चुका है तथा नालों की सफाई करवाई जा रही है। अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके है कि बरसात से पहले नालो की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो सके।

सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करना बहुत जरूरी

बैठक के दौरान अपील भी की गई कि भविष्य में सम्पत्ति के मालिकाना हक/धोखाधड़ी से सम्बन्धित समस्याओं से बचने हेतु सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करना बहुत जरूरी है। इस संदेश को अन्य सम्पत्ति मालिको तक पहुंचाये कि सम्पत्ति को स्वतः प्रमाणित करने से सम्पत्ति मालिक के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति आपकी प्रोपर्टी आईडी. पर अपना आवेदन नहीं कर सकता और न ही प्रोपर्टी आईडी के सम्बंध में सूचना प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया के पश्चात अन्य कोई आपकी प्रोपर्टी आई.डी. का (NDC) No Dues certificate नहीं निकाल सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular