Saturday, June 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर मेट्रो बनी पिकनिक स्पॉट

इंदौर मेट्रो बनी पिकनिक स्पॉट

indore metro: लंबे इंतजार के बाद इंदौर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है. जिसको लेकर बच्चों से लेकर बूढ़े और जवान सभी में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मेट्रो का सफर यहां के लोग पिकनिक की तरह मना रहे हैं. पहले हफ्ते निशुल्क चल रही मेट्रो में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग सफर कर रहे हैं. रविवार को तो लोगों ने मेट्रो को पिकनिक स्पॉट बना डाला, जहां सुबह से शाम तक 26 हजार से अधिक लोगों ने फ्री सवारी की.

indore metro:  इंदौर में 6 किलोमीटर तक मेट्रो का संचालन

12 पहले ही इंदौर में मेट्रो संचालन की घोषणा की गई जो अब जाकर पूरी हुई है. वर्तमान में शहर में 6 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन हो रहा है. येलो लाइन का सुपर कॉरिडोर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर नंबर 6 से लेकर सुपर कॉरिडोर नंबर 3 तक के स्टेशन शामिल हैं. जबकि अन्य फेज का अभी काम चल रहा है.

महिला कोच में पुरुषों का चढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित 

मेट्रो जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु ग्रोवर ने बताया कि मेट्रो में सफर करने के लिए मेट्रो रेल कंपनी ने कुछ गाइडलाइन तैयार की हैं. गाइडलाइन की अनदेखी करने पर जुर्माने से लेकर जेल की सजा तक का प्रावधान है. इसमें सफर के दौरान सीट के बजाय फर्श पर बैठना और गुटखा खाकर गंदगी करने पर 200 रुपए का जुर्माना है. महिला कोच में पुरुष का चढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ऐसा करने पर 3 महीने की जेल और 200 रुपए जुर्माना है. इसके अलावा ट्रेन में स्टीकर चिपकाने और विज्ञापन के खिलाफ भारी जुर्माना का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- उज्जैन महाकाल मंदिर में 40 दिवसीय होगा श्रावण महोत्सव

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular