Friday, May 3, 2024
Homeदेशअब बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्चे की टेंशन खत्म 

अब बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्चे की टेंशन खत्म 

- Advertisment -
- Advertisment -

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटिया की पढ़ाई के साथ-साथ उसकी शादी की टेंशन भी परिजन को रहती है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब देश की महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  (Government Schemes for Women) कई योजनाएं खोली गई है। इनमे से ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़त के बाद इस स्कीम के कहत 7.60 प्रतिशत के बजाय 8.00 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा।

21 साल तक 69 लाख रुपए हो जायेंगे जमा (Sukanya Samriddhi Yojana)

इस योजना के तहत निवेश करने पर बच्ची 21 साल की होते-होते लाखों की मालकिन बन जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 69 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि साल 2023 में आप अपनी बच्ची के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोल रहे तो  आपको 8.00 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर मिलेगा। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बच्ची के 21 साल के होने के बाद 69 लाख रुपये का मोटा फंडा प्राप्त होगा।इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट का भी लाभ मिलेगा। अगर यदि 1.5 लाख रुपये का सालाना निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 12,500 रुपये की राशि इस खाते में जमा करनी होगी।

10 साल से कम उम्र की बच्ची का खुलेगा खाता 

जिन बच्चियों की उम्र 10 साल से कम है आप इस योजना के तहत अपनी बच्चियों का खाता खुलवा सकते हैं। यदि आप अपनी बच्ची के जन्म के तुरंत बाद ही खाता खुलवाते हैं तो आप इस स्कीम में बच्ची के 15 साल के होने तक निवेश किया जा सकता है। इसके बाद बच्ची के 18 साल की उम्र के बाद खाते में जमा कुल राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा आप विड्राॅल कर सकते हैं। वहीं बच्ची की 21 साल की होने के बाद आप जमा पूरे पैसे खाते से निकाल सकते हैं।

कैसे खुलवाएं खाता 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही बच्ची के माता या पिता का एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होना आवश्यक है। आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर एक फॉर्म फिल कर दें। ध्यान रहें कि एक माता-पिता की दो बेटियों का ही इस योजना के  तहत खाता खुल सकता है।

ये भी पढ़ें- नशे में धुत्त पैसेंजर ने बीच हवा में खोल दिया फ्लाइट का emergency exit गेट

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular