Friday, May 3, 2024
Homeशिक्षाSuccess Story : दीपांशु गुप्ता ने इसरो की नौकरी छोड़कर दो साल...

Success Story : दीपांशु गुप्ता ने इसरो की नौकरी छोड़कर दो साल की सेल्फ स्टडी, यूपीएससी में 119वीं रैंक पाई

- Advertisment -
- Advertisment -
UPSC Result 2023: हरियाणा के नारनौल के मोहल्ला चांदूवाडा निवासी दीपांशु गुप्ता ने हाल ही में घोषित लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया में 119वीं वीं रैंक हासिल की है।
 दीपांशु गुप्ता से शुक्रवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता से मुलाकात की। डीसी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने दीपांशु गुप्ता के साथ काफी देर तक बातचीत की तथा कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में आना हर युवा का सपना होता है। यह देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। इस सफलता पर उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि जिला का भी नाम चमकाया है। डीसी ने उन्हें सम्मानित भी किया।
इस मौके पर दीपांशु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सैल्फ स्टडी करके यह परीक्षा पास की है। उनका सपना था कि वे यूपीएससी पास करके देश की सेवा करें। आज उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईआईटी रुड़की से 4 साल मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। इसके बाद 2018 से 20 तक इसरो में साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी की थी। इसरो की नौकरी छोड़कर उन्होंने वर्ष 2020 से यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए लगातार तैयारी की। दीपांशु की मेहनत रंग लाई। उनकी माता उषा देवी राजकीय स्कूल गोद में लिपिक के पद पर कार्यरत है। उनके पूरे परिवार ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular