रोहतक। जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल राम भक्ति के रंग में रंग गया है। एक तरफ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उसी के साथ करीब 500 साल के कठिन संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या में पधार रहे हैं। उनके प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के छात्रों ने श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण गाथा का अप्रतिम सौंदर्य दर्शित किया।
स्कूल के रॉक बैंड ने प्रभु श्री राम के सुंदर भजनों का गायन करते हुए वहां उपस्थित सभी भक्तजनों का खूब मनोरंजन किया। श्री राम के जन्म से लेकर उनके अयोध्या वापसी तक की संपूर्ण कथा एक नाट्य प्रस्तुति द्वारा दी गई। स्कूल के टीचर्स श्रीमती लकी एवं श्री ऋषभ ने बहुत ही सुंदर कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण श्री राम के जय जयकार से गूंज उठा।
स्कूल के निदेशक महोदय श्री विक्रांत मायना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सान्या मायना ने सभी बच्चों को प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता एवं उपप्राचार्य श्री अनिल कुमार ने सभी बच्चों एवं स्टाफ को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का उद्घाटन समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी।