Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में छात्रों ने पीजी की 20% सीटें बढ़वाने के लिए डिन...

MDU में छात्रों ने पीजी की 20% सीटें बढ़वाने के लिए डिन एकेडमिक को सौंपा ज्ञापन

रोहतक में एमडीयू विद्यार्थियों ने एमडीयू व कॉलेजों में पीजी के दाखिलों की 20% सीट बढ़ाने के लिए रोहतक के नगराधीश अंकित कुमार व एमडीयू डिन एकेडमी ए.एस.मान को ज्ञापन सौंपा है । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि एमडीयू केंपस व कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है।

 

 

जिसमें पीजी की तकरीबन सभी सीटें भरने के कारण सैकड़ो विद्यार्थी कॉलेजो व विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आस लगा कर बैठे हैं। उन्होंने एमडीयू के डिन एकेडमिक ए एस मान से मांग करते हुए कहा कि एमडीयू केंपस व मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों में पीजी की 20% सीटें बढ़ाई जाएं। जिससे विद्यार्थी दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके।

इस अवसर पर एमडीयू पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. सतीश मलिक ने भी विद्यार्थीयों की मांग सुनी । इसी के साथ दीपक धनखड़ ने रोहतक के नगराधीश अंकित कुमार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री व उच्चतर शिक्षा विभाग निदेशालय को ज्ञापन सौपा और हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में 20% सीटें बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सोपा ।

प्रदेश सह सचिव अमन आलडिया व जीला अध्यक्ष रॉबिन मलिक ने कहा कि प्रदेश भर के ऐसे हजारों विद्यार्थी हैं जो पीजी में दाखिला लेना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। जिसके कारण वे प्राइवेट कॉलेज में लाखों की फीस देकर पढ़ाई नहीं कर सकते। इसीलिए एमडीयू प्रशासन व सरकार को सरकारी शिक्षण संस्थानों में पीजी की सीटें बढ़नी चाहिए ताकि किसान ,गरीब,मजदूर व मध्यम परिवार के विद्यार्थी को पढ़ाई में कोई समस्या ना हो । इस अवसर पर निकिता , तन्नू , शर्मिला , चंचल , नितिन दांगी , साहिल चावरिया , सचिन दलाल आदि मौजूद रहे ।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular