Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक के वेटरनरी कॉलेज में भड़के स्टूडेंट्स, चेयरमैन सहित 3 पर लगे...

रोहतक के वेटरनरी कॉलेज में भड़के स्टूडेंट्स, चेयरमैन सहित 3 पर लगे प्रताड़ना के गंभीर आरोप

- Advertisment -

रोहतक स्थित वेटरनरी कॉलेज में स्टूडेंट्स भड़के, फीस बढ़ोतरी को लेकर हुआ विवाद, कॉलेज के चेयरमैन एवं मैनेजमेंट के 3 अन्य लोगों पर छात्र-छात्राओं ने लगाए दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना के आरोप

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में स्थित एक वेटरनरी कॉलेज के चेयरमैन एवं मैनेजमेंट के 3 अन्य लोगों पर छात्र-छात्राओं ने दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। विवाद फीस बढ़ोतरी लेकर है। कालेज के 80 के करीब छात्र-छात्राओं ने जींद के सिविल लाइन थाना में इसको लेकर शिकायत दी है। आरोप है कि चेयरमैन ने उनको जान से मरवाने की धमकी भी दी है। फिलहाल पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर आगे की जांच के लिए रोहतक पुलिस को भेज दी है।

स्टूडेंट्स ने कहा कि कालेज के चेयरमैन ने अचानक से फीस बढ़ा दी। फिर उनसे साढ़े सात लाख रुपए फीस बढ़ाकर मांगनी शुरू कर दी। जबकि प्रोसपेक्टस में फीस ढ़ाई लाख रुपए ही है। इसी फीस के आधार पर उन्होंने दाखिला लिया था। चेयरमैन ने कहा कि साढ़े सात लाख रुपए फीस अदा किए बिना उन्हें पास आउट नहीं किया जाएगा। उनके हाजिरी रजिस्टर को भी छिपा लिया गया है।

स्टूडेंट्स द्वारा दर्ज की गई FIR

छात्र -छात्राओं ने कहा कि रोहतक में प्रशासन से लेकर एसीएस तक को उन्होंने शिकायत की। जब उन्होंने बढ़ी हुई फीस पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका, राहुल सोलंकी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी। उन्होंने उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। छात्राओं के साथ गंदा बर्ताव किया जाने लगा। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि कई माह से उन्हें मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ रहा है।

छात्रों की शिकायत की 3 अहम बातें…

1. प्रॉस्पेक्टस में ढाई लाख फीस : वेटरनरी कॉलेज रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में बना हुआ है। सोनीपत और जींद के 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में उनका अंतिम सत्र चल रहा है। कॉलेज के चेयरमैन ने अचानक फीस बढ़ा दी है। प्रॉस्पेक्टस में फीस ढाई लाख रुपए है। अब उनसे साढ़े 7 लाख रुपए फीस मांगी जा रही है।

2. साढ़े 7 लाख दिए बिना पास नहीं होंगे : चेयरमैन ने उनसे कहा कि साढ़े 7 लाख रुपए फीस दिए बिना छात्रों को पास आउट नहीं किया जाएगा। उनके अटेंडेंस रजिस्टर भी छिपा दिए गए हैं।

3. विरोध करने पर मरवाने की धमकी : छात्र-छात्राओं ने कहा कि रोहतक प्रशासन से लेकर ACS तक को उन्होंने शिकायत की। जब उन्होंने बढ़ी फीस पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका और राहुल सोलंकी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी। आरोपियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। छात्राओं के साथ गंदा बर्ताव किया जाने लगा।

चेयरमैन भूपेंद्र मलिक

पुलिस ने उत्पीड़न और धमकी की धाराएं लगाई

जानकारी मिली है कि डिप्टी CM दुष्यंत चौटला के हस्तक्षेप के बाद ही इस मामले में पुलिस हरकत में आई है। कालेज के छात्र-छात्राएं दो दिन पहले जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे। इस पर दुष्यंत चौटाला ने जींद सिविल लाइन पुलिस थाना को तुरंत प्रभाव से FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका और राहुल सोलंकी के खिलाफ जीरो FIR दर्ज की है। तीनों पर फीस बढ़ाकर प्रताड़ित करने, छात्राओं को मानसिक रूप से उत्पीड़न करने, जान से मारने की धमकी देने की धाराएं लगाई हैं। इसके बाद FIR जांच के लिए बहुअकबरपुर थाना पुलिस को ट्रांसफर की गई है।

SHO जींद ने रोहतक ट्रांसफर किया मामला

जींद सिविल लाइन पुलिस थाना SHO नवीन मोर ने बताया कि छात्र-छात्राएं उनके पास शिकायत लेकर आए थे। शिकायत के आधार पर चेयरमैन समेत 3 पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेजी गई है, क्योंकि घटनास्थल रोहतक जिले का है। आगे की जांच वहां की पुलिस करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular