Monday, May 6, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में फिर भिड़े छात्र, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, 3...

MDU में फिर भिड़े छात्र, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, 3 छात्रों पर 20 युवकों ने रॉड और चाकुओं से किया हमला

- Advertisment -

MDU के गेट नंबर 2 के पास कार हटाने को लेकर युवकों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने छात्रों पर रॉड डंडो और चाकुओं से गिरफ्तार कर दिया। घायल छात्रों को पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। MDU में आये दिन मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड लगाए हुए हैं लेकिन लगता है वे केवल दिखावे के लिए है। कल एक ही दिन में MDU में दो मारपीट की वारदातें हुई है। पहली वारदात में MDU के ही तीन छात्रों पर दो दर्जन छात्रों ने हमला कर दिया जिसमे उन्हें चोटें आई है और ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है वहीँ दोपहर एक बजे के करीब भी एक मारपीट की वारदात सामने आई जिसमे सिर्फ कार को हटाने को लेकर दबंगों ने तीन युवकों से मारपीट की है। मारपीट का ये मामला गेट नंबर 2 पर हुआ है।

रामगोपाल कॉलोनी के रहने वाले विनीत ने पीजीआई थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। कल वह दोपहर करीब 1 बजे अपने दो दोस्तों पुनीत और नवीन के साथ अपनी क्रेटा कार से MDU मे अपने एक दोस्त प्रिंस को लेने गया था। गाड़ी साइड पर लगा कर चारों दोस्त खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी एक और क्रेटा कार वहां पर आई। उस गाडी में 3 लडके बैठे हुए खा पी रहे थे। उन युवकों ने उनके साइड में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और गाली देकर कहने लगे कि यहाँ से गाड़ी हटाओ, क्यों दादागिरी कर रहो हो।

चारो दोस्तों ने उन्हें गाली गलौच करने से मना किया तो हाथापाई करने लगे। आने जाने वाले छात्रों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करवा दिया। इसके बाद तीनों दोस्त विनीत, पुनीत और नवीन अपनी गाडी में वापिस जाने लगे और प्रिंस उनके पीछे अपनी गाडी में जा रहा था। जब विनीत अपनी गाडी को लेकर गेट नंबर 2 के कोने पर पहुंचा तो अचानक 15-20 लड़कों ने उनकी गाडी को घेर लिया और लडाई झगडा कर मार पीट करने लगे। मारपीट के दौरान उन दबंगों ने रोड पर लगी रेहडी वालो की प्लेट और चाकू उठा लिए और तीनो दोस्तों को मारने लगे। वे अपने साथ पहले से ही चाक़ू और रॉड डंडे लाये थे। सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया तो अपनी जान बचाने के लिए दोस्तों ने शोर मचाया जिससे राहगीर और छात्र इकट्ठा हो गए।

लोगों को अपनी तरफ आते हुए वे सभी हमलावर दबंग मौके से भाग गए। वे सभी जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर गए। विनीत ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह उन युवकों को नहीं जानता जिन्होंने हमला किया था लेकिन सामने आने पर पहचान सकते है। इस हमले में पुनीत व नवीन को सिर, हाथो, पैरो व कमर मे काफी गंभीर चोटे आई और विनीत को टांगों और कमर मे गंभीर चोट लगी। सभी को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।पीजीआई रोहतक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular