Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में CET परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम, सीएम...

हरियाणा में CET परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम, सीएम खट्टर ने दिए सख्त निर्देश

- Advertisment -

सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों,पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात में नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

- Advertisment -

पंचकूला। हरियाणा में शनिवार और रविवार को ग्रुप-D की CET परीक्षा में नकल को लेकर सरकार अभी से सख्ती बरत रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंडल आयुक्तों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों के साथ उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम ने एग्जाम में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने संबंधित जिलों के DC के साथ परीक्षा की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग में निर्देश दिए कि एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी देने वाले स्टाफ को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही सेंटरों पर तैनात होने वाले स्टाफ को भी बदला जाए। ग्रुप-D पदों के लिए CET एग्जाम का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों,पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात में नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। एग्जाम सुबह और शाम 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4.45 तक 2 सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में करीब साढ़े 3 लाख बच्चे परीक्षा देने आने की संभावना है।

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पेपर लीक, पेपर आउट, नकल या किसी दूसरे के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने आया हो, ऐसे मामले न हों, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ की इस बार अदला-बदली की जाए, ताकि उन्हें स्वयं भी यह न पता हो कि किस परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगेगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जाए।

सीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर की तैनाती और वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने व निगरानी के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में बताया गया कि ग्रुप-D की सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular