Tuesday, October 7, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में सीवरेज लाइन और नालों में गोबर बहाने वालों पर...

रोहतक में सीवरेज लाइन और नालों में गोबर बहाने वालों पर सख्ती, निगम ने 6 डेयरी संचालकों को जारी किए सीलिंग नोटिस

रोहतक : सीवरेज लाइनों में पशुओं का गोबर बहाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। 6 डेयरी संचालकों को सीलिंग नोटिस जारी किए गए हैं।

नगर निगम आयुक्त डा.  आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रायः देखने में आता है कि डेयरी संचालकों द्वारा डेयरी के गोबर को सीवर व नालों में बहा दिया जाता है जिसके कारण वहां पर सीवर ओवरफ्लो व नाले भरे रहते है जिससे आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को नगर निगम द्वारा गांधी नगर में नालों व सीवर में गोबर एवं पशु अपशिष्ट बहाए जाने के मामले पकड़े।
निरीक्षण के दौरान दोषी पाए गए 6 पशुपालकों एवं डेयरी संचालकों को सीलिंग नोटिस जारी किए गए हैं। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नालों और सीवर में गोबर या अन्य ठोस अपशिष्ट बहाना नगर निगम अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है क्योकि ऐसा करने से सीवर जाम, दुर्गंध और पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।
निगम आयुक्त डाण. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में डेयरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनको बताया गया था कि डेयरियों से निकलने वाले गोबर का सही ढंग से निष्पादन किया जाए।
आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों पर और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई डेयरी संचालक इस प्रकार की गलती करते हुए पाया जाता है, तो उनके प्रतिष्ठान या डेयरी यूनिट को स्थायी रूप से सील किया जाएगा। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
RELATED NEWS

Most Popular