फगवाड़ा – अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22488 पर फगवाड़ा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जानकारी अंसार ट्रेन के सी-3 कोच पर पथराव हुआ है, जिसमें 2 खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इस घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों में डर और आक्रोश का माहौल है। ट्रेन के सी3 कोच में यात्रा कर रहीं गुरुग्राम निवासी पूनम कालरा और डाली ठुकराल ने बताया कि जैसे ही वे फगवाड़ा से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस में चढ़ीं, उन्हें अपनी सीट के पास तेज आवाज सुनाई दी।
उन्होंने कहा कि कुछ समय तक तो किसी को कुछ पता नहीं चल सका लेकिन बाद में जब पूरे मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी3 कोच पर बाहर से आए अज्ञात लोगों ने पथराव किया था।
इस घटना के बाद कुछ यात्रियों का कहना है कि ये पत्थर बाहर से आए बच्चों ने फेंके हैं? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पथराव शरारतपूर्ण तरीके से किया गया है। उधर, वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के कर्मचारी और अन्य अधिकारी ट्रेन के सी3 कोच में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
अहम पहलू यह है कि पिछले काफी समय से फगवाड़ा गोराया रेलवे ट्रैक पर किसी भी ट्रेन पर पथराव की ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई है, लेकिन आज फगवाड़ा गोराया रेलवे ट्रैक पर अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो गया। इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।