Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकवोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को विशेष तैयारियां : घर-घर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों...

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को विशेष तैयारियां : घर-घर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से होगी मुनादी 

रोहतक : वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी (स्वीप) के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने सभी सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों से मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त जिला विकास भवन में स्वीप विषय को लेकर अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विभागों व संगठनों को अलग-अलग जागरूकता गतिविधियां आयोजित करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह हम सबको मालूम है कि हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक सरकारी विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने-अपने विभागों में बैनर अवश्य लगवाए इसके साथ ही मतदान के लिए शपथ भी दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसरों में उचित स्थान पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाडियों पर मुनादी के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की जाए। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाया जाए। शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी संस्थाओं में क्विज, डिबेट, नुक्कड़ नाटक तथा हस्ताक्षर जैसी गतिविधियां आयोजित करें ताकि अधिक से अधिक युवा मतदाता के लिए प्रेरित हो सके। महिलाएं एवं बाल विकास विभाग को रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आदि करवाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के कार्ड पर भी मतदान की तिथि की मोहर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनिवार्य रूप से गतिविधियां आयोजित करवाए।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक विभाग व संगठन की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है। इसलिए 5 अक्टूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा के चुनाव में प्रत्येक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें जोकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है।
इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। बैठक में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, एसडीएम दलवीर फौगाट, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व भागीरथ कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular