Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घुमंतु जातियों के लिए लगाए जायेंगे विशेष शिविर- डीसी

रोहतक में घुमंतु जातियों के लिए लगाए जायेंगे विशेष शिविर- डीसी

10 व 11 अगस्त को किया जायेगा आयोजन, परिवार पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड से संबंधित शिकायतों का किया जायेगा निवारण

रोहतक। रोहतक में घुमंतु जातियों की भलाई के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 10 और 11 अगस्त को लगाए जायेंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में घुमंतु जातियों की भलाई के लिए कलस्टर, खंड व जिला स्तर पर उनकी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित की जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उपरोक्त जातियों से संबंधित लोगों के परिवार पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा और नई आईडी भी बनाई जायेगी। पहला विशेष शिविर घुमंतु जाति के लोगों के लिए 10 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कलानौर के कार्यालय में लगाया जाएगा।

इसी प्रकार से 11 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कलानौर कार्यालय में सभी श्रेणी के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी विभिन्न आईडी बनवाने का काम करें। यह शिविर प्रात: 10 बजे से लेकर 3 बजे तक काम करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular