Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जेएलएन मिले युवक के शव का हैरान कर देने वाला खुलासा,...

रोहतक जेएलएन मिले युवक के शव का हैरान कर देने वाला खुलासा, 3 हत्यारे गिरफ्तार

- Advertisment -

डीएसपी सांपला राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि सोनू टैक्सी ड्राइवर की नौकरी करता था। 16 नवंबर को सोनू की टैक्सी हरियाणा के लिए बुक की गई।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने JLN नहर की भालोठ सब ब्रांच मे मिले टैक्सी डाइवर के शव वाले मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं। उन्होंने शराब का अवैध धंधा करने के लिए टैक्सी ड्राइवर का मर्डर तक कर दिया। वहीं, टैक्सी ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। सांपला DSP राकेश मलिक ने बताया कि 18 नवंबर को सूचना मिली कि IMT एरिया में JNL नहर भालोठ ब्रांच के बीच पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवक के हाथ व पैर परणे से बंधे हुए मिले। लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की गई, पर नहीं हो सकी।

साइबर टीम की मदद

डीएसपी सांपला राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि सोनू टैक्सी ड्राइवर की नौकरी करता था। 16 नवंबर को सोनू की टैक्सी हरियाणा के लिए बुक की गई। रात करीब 9 बजे सोनू दिल्ली से चला था, अगले दिन उसके भाई ने कॉल की तो फोन बंद मिला। एसपी ने मामले की जांच सीआईए प्रथम व साइबर सेल की टीम को दी। एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी दीपक उर्फ चेला, मोहित व शमशेर उर्फ शेरु को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि शमशेर और मोहित हैदराबाद में टैक्सी चालक का काम करते थे। शमशेर की बहन की शादी मोहित के परिवार में हो रखी है जिससे आपस में उनकी जान पहचान है। आरोपी दीपक गुड़गांव व फरीदाबाद में ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। आरोपी दीपक के खिलाफ मारपीट व अवैध शराब के मामले दर्ज हैं।

अवैध शराब का कारोबार के लिए चाहिए थी टैक्सी

पुलिस के मुताबिक दीपक दोनों आरोपियों के साथ मिलकर शराब का अवैध कारोबार करना चाहते था। इसके लिए टैक्सी की जरूरत थी। इसके लिए आरोपी दीपक ने रैपिडो एप से टैक्सी को हरियाणा के लिये बुक किया। 16 नवंबर को दिल्ली से टैक्सी मे सवार होकर चले। जब आरोपी आईएमटी के नजदीक पहुंचे तो टैक्सी चालक सोनू के हाथ व पैर परणे से बांध दिये। साथ ही जिंदा की नहर में फेंक दिया। इसके बाद टैक्सी में सवार होकर फरार हो गए। आरोपियों ने गाड़ी पर लगे जीपीएस सिस्टम को उखाड़ कर नहर में फेंक दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular