Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, व्यक्ति की मौत के बाद...

रोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, व्यक्ति की मौत के बाद परिवार को संभालने के नाम पर करोड़ो की ठगी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रामगोपाल कालोनी के एक परिवार के साथ अपना बनकर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली गई। इस बारे में पुलिस ने एक 22 वर्षीय युबती की शिकायत पर ताऊ नगर के जितेंद्र और रामगोपाल कालोनी के सतप्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

दोनों पर आरोप है कि इन्होंने रिश्ते में दामाद लगने वाले व्यक्ति की मौत के बाद कई साल तक उसके परिवार को गुमराह कर उनकी संपत्ति हड़पते रहे। रितू ने परिवार के एक करोड़ आठ लाख रुपये से ज्यादा नकद की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसके पिता की वर्ष 2014 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस समय वो सभी बच्चे ही थे। युवती के अनुसार पति के गम में उसकी मां उसे और उसके छोटे भाई को लेकर गांव मुंगाण में रहने लगी थी। वहीं पर उसके रिश्ते में नाना लगने वाले जितेंद्र ने उन्हें संभालने और सहानुभूति रखने का ढोंग रचा।

दरअसल, जब युवती के पिता को मौत हुई तो उनके अकाउंट में जमीन अधिग्रहण से मिले डेढ़ करोड़ रुपये थे। इसी को हड़पने के लिए उन्होंने साजिश रची। शहर में मकान दिलाने के बहाने तो कभी उधार, कभी बीमा पालिसी और एफडी के नाम पर परिवार से जमीन अधिग्रहण में मिले एक करोड़ आठ लाख रुपये हड़प लिए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि उसे कुछ समय पहले अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत थी। उसने रिश्ते में नाना से जब पैसों को लेकर एफडी तुड़वाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अभी नियम के अनुसार वो एफडी नहीं टूट सकती। इस पर युवती ने बैंक में जाकर पूछताछ की। वहां उसे पता चला कि जिस मकान को खरीदकर वो रह रहे है, वो भी जितेंद्र ने अपने नाम करा रखा है। वहीं युवती परिवार के किसी सदस्य की कोई के एफडी भी बैंक में नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular