Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत, होटल में घुसकर महिला कर्मी से...

रोहतक में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत, होटल में घुसकर महिला कर्मी से छेड़छाड़ और मारपीट के लगे आरोप

- Advertisment -

रोबिन को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। रोबिन ने इसकी शिकायत एसपी रोहतक को दी। जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत के गंभीर आरोप लगे हैं। जींद रोड पर बाबा होटल के संचालक ने गौकर्ण थाने के दो कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि होटल में जबरन घुसकर रिसेप्शनिस्ट से अभद्रता की और उससे छेड़छाड़ की है। विरोध करने पर होटल संचालक को के साथ मारपीट की और 20 हजार महीना हफ्ता देने के लिए धमकाया है। होटल संचालक रोबिन ने इसकी शिकायत एसपी को दी है। एसपी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

जानकारी के अनुसार जींद रोड स्थित बाबा होटल के संचालक ने एसपी रोहतक को दी शिकायत में कहा है कि 14 जून को रात के समय गौकर्ण चौकी के दो पुलिसकर्मी होटल में पिछले दरवाजे से घुस आये और रिसेप्शन पर बैठी महिला कर्मचारी से अभद्रता की। फिर दोनों पुलिस वाले ऊपर होटल के कमरे में चले गए और कमरे में मौजूद 4 व्यक्तियों से गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर स्टाफ की मौजूदगी में उसे खींच कर होटल से बाहर ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद दोनों दोबारा अंदर गए और महिला कर्मचारी से रजिस्टर ले लिया।

होटल संचालक को ले जाते पुलिसकर्मी

इसके बाद खुद को मुंशी बताने वाले कर्मी ने कहा कि गाड़ी में दाल कर ले जाये या खर्चा पानी देगा। फिर दोनों पुलिस कर्मियों ने उसकी जेब से 12 हजार 300 रूपये निकाल लिए। इसके बाद मुंशी ने कहा कि आज छोड़ देते हैं लेकिन हर महीने की 5 तारीख को 20 हजार दे देना नहीं तो इससे भी बुरा हाल करेंगे। मारपीट के दौरान राहगीर इकट्ठा हो गए। वहीँ अपने घर जा रहे जींद रोड पर ढाबा चलाने वाले अनिल ने रोबिन को पुलिस वालों से छुड़वाया। इसके बाद चौकी प्रभारी सोनू आ गए और उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को धमकाया।

सारा माजरा सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में पुलिसकर्मी होटल संचालक को खींच कर बाहर ले जाते भी दिखाई दिए। इसके बाद रोबिन को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। रोबिन ने इसकी शिकायत एसपी रोहतक को दी। जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular