Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाझज्जरगर्भ में लिंग जांच करने का भंडाफोड़, झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में...

गर्भ में लिंग जांच करने का भंडाफोड़, झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

स्वास्थ्य विभाग ने किया था भ्रूण लिंग जांच गिरोह का खुलासा, फर्जी ग्राहक तैयार कर की कार्रवाई, मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर का भी नाम सामने आया है। उसी ने लिंग जांच की डील की थी। वह फिलहाल अपना मोबाइल नंबर बंद कर फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा। मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसका भी पर्दाफाश होगा।

बहादुरगढ़। गर्भ में लिंग जांच करने के मामले का बहादुरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को काबू किया है। दरअसल गर्भ में लिंग जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार फर्जी ग्राहक महिला ने 60 हजार रुपये में सौदा तय किया था, जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने बहादुरगढ़ के एक क्लीनिक और डायग्नोसिस सेंटर पर छापा मारकर महिला को काबू किया है।

झज्जर सामान्य अस्पताल में तैनात पीएनडीटी एक्ट की रोकथाम के लिए तैनात ऑफिसर डॉक्टर ममता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि झज्जर के दिल्ली गेट निवासी कृष्ण नाम का व्यक्ति गर्भ में भ्रूण की लिंग जांच का कार्य करता है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने फर्जी ग्राहक को तैयार किया, जिसके बाद फर्जी महिला ग्राहक को कृष्ण के पास भेजा गया। कृष्ण ने बहादुरगढ़ के डाबौदा गांव निवासी एक महिला पूजा के पास फर्जी ग्राहक को भेजा। पूजा उस ग्राहक को बहादुरगढ़ के डॉक्टर कमला दलाल क्लीनिक लेकर पहुंची, जहां से उसका अल्ट्रासाउंड करने के लिए उसे बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा गया।

इसके बाद महिला ने ग्राहक को बताया कि उसके गर्भ में एक बेटी है। फर्जी महिला ग्राहक ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने महिला को मौके पर ही दबोच लिया। इस मामले की सूचना पुलिस विभाग को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में खास बात यह है कि महिला ने फर्जी महिला ग्राहक को पहले डॉक्टर कमला दलाल क्लिनिक में सामान्य पर्ची कटवाकर चैक करवाया। इसके बाद में उसे सामान्य पर्ची कटवा कर ही उसे बालाजी डायग्नोस्टिक सेन्टर में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भेजा। क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर की इस मामले में संलिप्तता क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

पकड़ी गई आरोपित महिला को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर का भी नाम सामने आया है। उसी ने लिंग जांच की डील की थी। वह फिलहाल अपना मोबाइल नंबर बंद कर फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा। मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसका भी पर्दाफाश होगा।

मामले में सामने आया है कि पकड़ी गई आरोपित पूजा इलाके के एक गांव की निवासी है। गृहिणी है और इसे मेडिकल लाइन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। झज्जर के निवासी कृष्ण की पूजा से जानकारी है। कृष्ण ने पूजा से फोन पर बात की और डिकोय का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा था। कुछ रुपयों का लालच भी दिया था। पुलिस की मानें तो पूजा पर पहले इस तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है। वहीं कृष्ण पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है। मामला सामने आने के बाद से उसका फोन बंद है। वह फरार है। पुलिस की टीमें उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। श्रीबालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर और नर्सिंग होम की डॉ. कमला भी जांच के दायरे में हैं। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।

बहादुरगढ़ सिटी थाना के एसएचओ सोमबीर सिंह ने कहा कि आरोपित महिला को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उससे किसी अन्य मामले का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं अन्य आरोपित कृष्ण को भी तलाशा जा रहा है। जल्द ही उसे काबू करेंगे। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि किसी और का भी हाथ मिलता है तो उसे भी गिरफ्तार करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular