Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जानलेवा बनी सेल्फी, पुल से रेलवे लाइन पर गिरी युवती,...

रोहतक में जानलेवा बनी सेल्फी, पुल से रेलवे लाइन पर गिरी युवती, हालत गंभीर

- Advertisment -

रोहतक के सेक्टर 36 का राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास का पुल, जहां से युवती गिरी बताई जा रही है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में सेल्फी लेने के चक्कर में एक नाबालिग किशोरी की जान जाते जाते बची है लेकिन वह काफी ज्यादा घायल है। जी हां युवाओं में सेल्फी का क्रेज अक्सर उनकी जान पर बन आता है लेकिन फिर भी कम नहीं होता। इसी के चलते आज सेक्टर 36 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के पास रेलवे ओवरब्रिज से करीब 17 वर्षीय एक लड़की गिर गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती सेल्फी लेते हुए पुल से गिर गई। युवती को उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी जांच में जुट गई।

अर्बन एस्टेट थाना के कार्यकारी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजीव गांधी स्टेडियम के पास एक युवती पुल से गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। युवती पुल से रेलवे लाइन के ऊपर गिरी है, जिसके कारण वह काफी घायल हो गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि लड़की चरखी दादरी की रहने वाली है और यहाँ अपने मामा के घर रह रही है। यह मामला जीआरपी के अंतर्गत आता है। इसलिए जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी है।

जीआरपी पुलिस की जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही वे अस्पताल में पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने युवती को बयान के लिए अनफिट बताया है। बयान होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular