Seema Haider baby girl: पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर ने 18 मार्च मंगलवार की सुबह एक बेटी को जन्म दिया. ये सीमा हैदर का पांचवा बच्चा है लेकिन सचिन की यह पहली संतान है. सुबह 4 बजे सीमा ने ग्रेटर नोएडा की एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. परिवार का कहना है कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. बेटी के जन्म से पूरे परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है.
सीमा हैदर की बच्ची (Seema Haider baby girl) को परिवार ने माना आशीर्वाद
सीमा हैदर और सचिन मीणा की इस बेटी को पूरा परिवार भगवान का आशीर्वाद मान रहा है. परिवार का मानना है कि इस बच्ची का जन्म उनके पूरे परिवार के लिए एक नया अध्याय है. सचिन और सीमा ने अपनी बेटी का नाम का अभी खुलासा नहीं किया है. जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में वो अपनी बच्ची का नामकरण करेंगे.
बीते साल ही सीमा हैदर और सचिन ने अपने होने वाले बच्चों को लेकर खुशखबरी दी थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया था कि सीमा सात महीने की प्रेग्नेंट हैं.
सीमा को अभी तक नही मिली नागरिकता
13 मई 2023 को सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर दुबई और नेपाल के रास्ते से अपने चारों बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर आयी थी. सचिन और सीमा की सरहद पार प्रेम कहानी की चर्चा पूरे देश में हुई. सीमा को 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार करके पूछताछ किया गया. सचिन भी इस मामले में गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन 7 जुलाई 2023 को लोकल कोर्ट से बेल मिल गई थी.
लगभग दो सालों से सीमा हैदर भारत में रह रही हैं लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अब सीमा की बच्ची को भारतीय नागरिकता दिलाने की बात हो रही है. सीमा हैदर के अधिवक्ता और मुंह बोले भाई पहले ही कह चुके हैं कि सीमा हैदर के बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलायेंगे.