Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आगामी दो दिन लागू रहेगी धारा 144, जाने क्या है...

रोहतक में आगामी दो दिन लागू रहेगी धारा 144, जाने क्या है वजह

- Advertisment -

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2 व 3 दिसंबर को, रोहतक जिले में 27 केंद्रों पर 16453 परीक्षार्थी देंगे एचटेट, परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधी मेंधारा 144 रहेगी लागू

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में आगामी 2 और 3 दिसम्बर को धारा 144 लागू की गई है। यह फैसला HTET की वजह से लिया गया है क्योंकि जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं होगी।

निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा संबंधी तैयारियां

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 व 3 दिसंबर को करवाई जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में 27 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के तीनों सत्रों में 16,453 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर व लेवल एक व दो की परीक्षा 3 दिसंबर को कराई जाएगी। निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके तहत धारा 144 भी लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा की अवधि में आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

लेवल एक के लिए परीक्षा आयोजित

एचटेट की लेवल तीन की परीक्षा दो दिसंबर को सांयकालीन सत्र में दोपहर बाद 3 से साढ़े पांच बजे तक होगी। इसके अगले दिन तीन दिसंबर को सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लेवल दो व शाम के सत्र में दोपहर बाद 3 से साढ़े पांच बजे तक लेवल एक के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल एक की परीक्षा में 5681, लेवल दो में 7899 व लेवल तीन में 2873 परीक्षा परीक्षा देंगे।

निष्पक्ष परीक्षा के लिए उड़न दस्ते गठित

परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़न दस्ते गठित कर लिए गए हैं। दो दिसंबर को सांयकालीन सत्र के लिए 12 बजकर 50 मिनट से परीक्षार्थियों की जांच एवं बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। तीन दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र की परीक्षा के लिए सुबह 7 बजकर 50 मिनट से परीक्षार्थियों की जांच व सांयकालीन सत्र के लिए 12 बजकर 50 मिनट पर बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

परीक्षा केंद्र तक ऐसे पहुंचेंगे प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं

जिला प्रशासन ने परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्रों व बाद में उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंधन किए हैं। इसके तहत प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों तक सरकारी वाहनों से पहुंचाए जाएंगे। दृष्टिहीन व अशक्त परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से महिला परीक्षार्थियों को मंगल सूत्र व सिंदूर लगाने की छूट दी गई है। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि एचटेट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसी कड़ी में परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधी में धारा 144 लागू रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular