हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से प्रदेश में 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप डी 2023 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ये परीक्षा 13 हजार पदों के लिए हो रही है। दो दिनों तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11 बजकर 45 मिनट पर पहली पारी की परीक्षा समाप्त होगी। दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर परीक्षा समाप्त होगी।
हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा का आयोजन
हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। तकरीबन 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के कुल 13,75,151 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। दोनों दिनों में होने वाली परीक्षा में 7-7 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
परीक्षा के कारण 17 जिलों के स्कूल बंद
सीईटी ग्रुप डी 2023 परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि CET परीक्षा के लिए शनिवार को हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू
परीक्षा के वक्त नकल और पेपर लीक होने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 17 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। तमाम जिलों में परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही साथ साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर को भी 21 और 22 अक्टूबर को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा
सरकार की ओर से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी गई है। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अन्य सदस्य भी बस में फ्री में सफर कर सकता है। कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए दोपहर 12 बजे जिला या उप-मंडर स्तर पर पास के बस स्टैंड पर पहुंचना होगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा के बाद वापस भी छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें- 30 सालों के बाद दशहरे पर बन रहा है दुलर्भ संयोग, इन राशियों को होगा फायदा