रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिला रोहतक को अनीमिया मुक्त करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। हर नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्टॉल पर पहुंचकर जांच करवाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 100 दिन तक अनीमिया मुक्त अभियान के तहत लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी।
वैशाली सिंह स्थानीय सिविल अस्पताल में अनीमिया मुक्त अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रही थी। इससे पूर्व उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित किये गए स्टॉल पर रिबन काटकर विधिवत रूप से अनीमिया मुक्त अभियान का शुभारंभ किया तथा अपनी उपस्थिति में दो बुजुर्गों की स्क्रीनिंग भी करवाई। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण का स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व सिविल अस्पताल, गांव व वार्डों में स्टॉल लगाकर लोगों की खून की जांच की जायेगी। विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के लिए शैडूयल बनाकर इस बारे लोगों को जागरूक भी किया जायेगा ताकि वे निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वास्थ्य स्टॉल पर पहुंचकर स्क्रीनिंग करवा सके। स्क्रीनिंग के दौरान अनीमिया अर्थात खून की कमी पाये जाने वाले व्यक्तियों को आयरन व फॉलिक एसिड की टेबलेट दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिन लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के लिए विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है। यह टीमें निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी तथा स्क्रीनिंग के दौरान अनीमिया अर्थात खून की कमी से ग्रसित लोगों को आयरन व फॉलिक एसिड की टेबलेट दी जायेगी। विभाग द्वारा पेट के कीड़ों के नियंत्रण के लिए कृमी नाशक अभियान भी चलाया जाता है। गत दिनों कॉलेज के विद्यार्थियों को भी एलबेंडाजोल की टेबलेट प्रदान की गई है।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप सिंह, अनीमिया नोडल अधिकारी डॉ. राजबीर सभ्रवाल, डॉ. सतेंद्र वशिष्ट वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुलिका, सुरेश भारद्वाज, रेनू सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।