Thursday, October 31, 2024
Homeपंजाबसीएम मान का ऐलान, कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब के सभी...

सीएम मान का ऐलान, कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब के सभी स्कूल फिर बंद, जानें

पंजाब में भीषण ठंड को देखते हुए 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां दे दी गई हैं. अब 14 जनवरी तक स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए अब पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि राज्य में भीषण ठंड को देखते हुए 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां दे दी गई हैं. अब 14 जनवरी तक स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

बता दें कि अमृतसर जिले के एक सरकारी स्कूल के एक छात्र की सुबह ठंड के कारण मौत हो गई। इस संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय वरिंह के छात्र प्रदीप सिंह की मौत ठंड लगने से हो गयी है। वह ठंड के कारण होने वाले दिमागी बुखार से पीड़ित था। स्कूल की प्रधान शिक्षिका आदर्श कौर संधू ने बताया कि ठंड के कारण बच्चे को दिमागी बुखार हो गया था।

पंजाब, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 2 FIR, हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

उनके इलाज के लिए उनके माता-पिता ने बहुत ध्यान रखा लेकिन फिर भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। जिनकी मौत से स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों में काफी दुख देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लुधियाना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में नेशनल गेम्स की शुरुआत करने आए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूलों की और छुट्टियां करने से इनकार कर दिया है। जिसमें शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण विद्यार्थियों की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular