पंजाब, नाभा में विजिलेंस ब्यूरो ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.84 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच के बाद विजिलेंस ने उक्त अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जांच में पता चला कि नाभा नगर परिषद को वर्ष 2018 में हाउस फॉर ऑल स्कीम (पीएमएसएवाई) के तहत फंड मिला था। 01 नवंबर 2018 से 06 नवंबर 2018 तक 6 दिन के अंदर विकास कार्यों के फर्जी बिल तैयार कर 1 करोड़ 84 लाख 45 हजार 551 रुपये का गबन किया गया।
विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त राशि से कोई विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदार की मिलीभगत से इस योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए मकान बनाने की बजाय विकास कार्य बता कर राशि का गबन कर लिया।
वाहन पोर्टल की सुविधा से मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे वाहन स्वामी
इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने चावल घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें खुलासा हुआ कि यह चावल केंद्र की योजनाओं के तहत आ रहा था। इससे ठेकेदार और चावल मिल मालिकों को मोटी कमाई हो रही थी। उस मामले में विजिलेंस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।