Sunday, April 28, 2024
Homeदेशहर दिन 416 रुपए की करें बचत और बनें करोड़पति जाने सरकार...

हर दिन 416 रुपए की करें बचत और बनें करोड़पति जाने सरकार की इस स्कीम के बारें में

Government Scheme : क्या आपका भी सपना है कि आप करोड़पति बनें तो ये खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है। सरकार के द्वारा चलाई गई इस स्कीम के तहत आप कुछ सालों में करोड़पति बन जायेंगे। हर दिन 416 रुपए की बचत करें और सरकार की लोकप्रिय पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश कर करोड़पति बनें।

पीपीएफ में निवेश करने पर मिलेगा जबरदस्त लाभ

हर दिन 416 रुपये बचाते हैं तो एक महीने में 12,500 रुपये और एक साल में 1,50,000 रुपये बचा लेंगे। इस पैसे को आपको पीपीएफ में निवेश करना है। यह निवेश 15 सालों के लिए करते हैं तो 22,50,000 रुपये निवेश करने पर 18,18,209 रुपये ब्याज का बना सकेंगे। इसके बाद आपका पैसा 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगा।

लेकिन अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड दो बार बढ़ाना होगा। इस तरह स्कीम में कुल 25 सालों के लिए निवेश करना होगा। 25 सालों में आपके निवेश का पैसा 37,50,000 रुपये होगा। वहीं, ब्याज के रूप में 65,58,015 रुपये आपकी जेब में होगा। मैच्योरिटी पर यह राशि कुल 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी।

मैच्योरिटी पीरियड को कैसे बढ़ा सकते हैं

इस स्कीम में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको एक जरुरी बात का ध्यान रखना होगा। पीपीएफ स्कीम 15 साल की मैच्योरिटी के साथ आती है। मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के लिए आपको एक साल पहले ही अप्लाई करना होगा। मैच्योरिटी के बाद इस समयावधि को आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- इस तरह से करें भगवान सूर्य की स्तुति बन जायेंगे आपके सारे बिगड़े काम

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular