Tuesday, May 14, 2024
Homeदेशसहारा में फंसा पैसा मिलना शुरु हुआ

सहारा में फंसा पैसा मिलना शुरु हुआ

- Advertisment -
- Advertisment -

Sahara Refund: सहारा समूह में फंसा हुआ पैसा अब निवेशकों को वापस मिलने लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से उन जमाकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया गया है जिन्होंने सहारा में अपने पैसे लगाए थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने आज दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को दावा राशि हस्तांतरित की।

112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

https://twitter.com/ANI/status/1687342391542603776?s=20

सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। गृहमंत्री ने  सहारा रिफंड पोर्टल पर गांवों एवं दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों का ख्याल करते हुए प्रक्रिया में कामन सर्विस सेंटर को भी शामिल किया।

कैसे लें अपने पैसे रिफंड 

इस वक्त देश में साढ़े पांच लाख कामन सर्विस सेंटर हैं, जहां तीन सौ से अधिक तरह की ई-सेवाएं उपलब्ध हैं। इन केंद्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। वास्तविक निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीक के कामन सर्विस सेंटर पर जाकर सहायता ले सकते हैं। आवेदन के 45 दिनों के अंदर आपके पैसे खाते में आ जायेंगे।

ये भी पढ़ें- मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियां इस तरह करें हरियाली तीज व्रत

अपना पैसा वापस पाने के लिए लोग पोर्टल पर दिए गए लिंक पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, लेकिन जिन निवेशकों को पर्याप्त तकनीकी जानकारी नहीं है, उनके लिए कामन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की गई है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular