रोहतक। रोहतक में सेफ सिटी अभियान के तहत आईएमएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) की 200 छात्राएं मंगलवार को रात आठ बजे से 10 बजे के बीच पावर हाउस चौक से डी पार्क तक नाइट वॉक करेंगी। साथ में पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। सोमवार को एएसपी मेधा भूषण के साथ हुई बैठक के बाद संस्थान के प्रबंधन ने यह निर्णय लिया।
एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सेफ सिटी अभियान चलाया जा रहा है। शहर में लड़कियों को ऐसा माहौल देने का प्रयास है कि वे बिना डर के घूम सकें। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस व आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) की छात्राओं द्वारा नाइट वॉक करेंगी। इसके साथ-2 छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नाइट वॉक पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर तिकोना पार्क, मॉडल टाउन व गुफा वाले मंदिर के आगे से होते हुए डी-पार्क पर खत्म होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व आईआईएम रोहतक डायरेक्टर धीरज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे छात्राओं से वार्तालाप भी करेंगे। साथ ही सेफ सिटी अभियान के बारे उनसे सुझाव लिए जाएंगे। मुख्य अतिथियों द्वारा पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर नाइट वॉक करने वाली छात्राओं को रवाना किया जाएगा।
वहीं, एएसपी ने अपने कार्यालय में थाना सिविल लाइन व पीजीआईएमएस के प्रभारी थाना, होटल, कैफे, रैस्टोरेंट, आदि मालिकों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि होटल, रैस्टोरेंट, कैफे संचालक सेफ सिटी अभियान में अपना सहयोग दे। कोई लड़की व महिला आपके कैफे व रेस्टोरेन्ट में आती है तो प्रथम प्राथमिकता उसकी सुरक्षा होनी चाहिए। किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, अभद्र भाषा प्रयोग न हो। होटल के बाहर व अंदर उच्च गुणवता के सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं।
एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा लड़कों द्वारा आवारगर्दी व लड़कियों के साथ छेडछाड़ करने वाले स्थान चिह्नित कर लिए हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा। पुलिस द्वारा पैदल गश्त व सिविल कपडों में महिला कर्मचारियों की डयूटी निर्धारित की जायेगी। इसके अलावा महिलाओं को परेशान करने वालों को काबू किया जाएगा।