Saturday, May 18, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में शीशपाल हत्याकांड पर मचा बवाल, परिजनों ने भिवानी-गोहाना रोड जाम...

रोहतक में शीशपाल हत्याकांड पर मचा बवाल, परिजनों ने भिवानी-गोहाना रोड जाम की

- Advertisment -

मंगलवार सुबह पुलिस उन्हें शव लेने के लिए मनाने के लिए पहुंचती उससे पहले ही गांव से सैंकड़ों की तादात में ग्रामीण व मृतक के स्वजन साथ लगते गांव बैंसी में पहुंच गए। वहां पर बस स्टैंड पर और बस स्टैंड से आगे दो जगह रोड जाम करते हुए परिजन बैठ गए।

- Advertisment -

अन्नु हुड्डा

रोहतक। रोहतक के गांव गुगाहेड़ी में रविवार को हुई शीशपाल की हत्या के मामले में बवाल बढ़ गया है। परिजन और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं। इसी वजह से परिवार और गांव के लोगो ने बैंसी चौक के नजदीक भिवानी-गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों ने शीशपाल का शव लेने से भी इंकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते गांव में हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है। जबकि मौत से पहले खुद शीशपाल ने पुलिस को ब्यान देकर हमलावरों का नाम बताया है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।

धरने पर बैठे लोग

जानकारी के अनुसार लाखनमाजरा क्षेत्र के गांव गूगाहेड़ी में हुई शीशपाल हत्याकांड मामले में सोमवार को स्वजनों ने शीशपाल का शव अंतिम संस्कार के लिए नहीं लिया था। मंगलवार सुबह पुलिस उन्हें शव लेने के लिए मनाने के लिए पहुंचती उससे पहले ही गांव से सैंकड़ों की तादात में ग्रामीण व मृतक के स्वजन साथ लगते गांव बैंसी में पहुंच गए। वहां पर बस स्टैंड पर और बस स्टैंड से आगे दो जगह रोड जाम करते हुए परिजन बैठ गए। परिजनों का कहना है कि वे डर के साये में जी रहे हैं। मौत से पहले पुलिस ने शीशपाल की एक वीडियो भी बनाई है। जिसमें वह हमलावरों के नाम बता रहा है।

जाम लगाते हुए लोग

मृतक शीशपाल के भाई सुनील ने कहा कि इस हमले में पूर्व सरपंच संदीप का भी हाथ है। जो पंचायती चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गया। कई बार वह परिवार को चुनाव में वोट ना देने पर धमका चुका था। उस समय की रंजिश भी रखे हुए हैं। जिसके कारण सरपंच की कहने पर हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या की और फरार हो गए। वहीँ मृतक के बेटे साहिल ने कहा उसके पिता की हत्या के बाद हत्यारों ने धमकी दी कि हम दो किले बेच देंगे, हमारा कुछ नहीं होगा। अब उनका पूरा परिवार डर के साए में समय व्यतीत कर रहा है। इसलिए परिवार को सुरक्षा दी जाए। साथ ही अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग की।

लोगो को समझाने पहुंची पुलिस

चूंकि मृतक शीशपाल वाल्मीकि समाज से था इसलिए BSP के जिला अध्यक्ष हवा सिंह भी धरने पर पहुंच गए हैं और उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हत्याकांड के बाद पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ हैं और हम सब मिलकर परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस द्वारा अभी तक संतुष्टिजनक कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण पूरे वाल्मीकि समाज में भी रोष है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे वे शव नहीं लेंगे और ऐसे ही धरना जारी रहेगा।

 

मृतक शीशपाल का फ़ाइल फोटो, पीजीआई पहुंचे परिजन

बता दें गूगाहेड़ी में रविवार को गांव की एक बैठक में ताश खेलते समय बाइक पर आए तीन हमलावरों ने छह गोली मार दी थी। सोमवार को पीजीआइ में शीशपाल ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मामा-भांजा समेत तीन पर केस दर्ज हुआ है। गूगाहेड़ी गांव में रविवार शाम को एक व्यक्ति को बाइक सवार दो युवकों ने छह गोलियां मारी। घायल को पीजीआइ लाया गया था। जहां इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया। गूगाहेड़ी निवासी शीशपाल रविवार शाम पड़ोसी के घर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही युवक नसीब के साथ उसका झगड़ा हो गया।

मृतक शीशपाल की घूंघट में पत्नी, बेटी और दोनों बेटे

कुछ देर बाद ही अपने एक अन्य साथी नसीब के साथ बाइक पर सवार होकर आया। आते ही नसीब ने शीशपाल पर फायर कर दिया। शीशपाल को छह गोलियां मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शीशपाल को तीन गोली दाएं पैर पर, एक गोली पेट में, एक गोली बाएं पैर पर व एक गोली बाएं कंधे पर लगी है। मृतक के स्वजन वर्तमान सरपंच संदीप पर भी हत्याकांड की साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने के आरोप लगा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular