Sunday, May 19, 2024
HomeहरियाणारोहतकCBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में छाये रोहतक के टॉपर,...

CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में छाये रोहतक के टॉपर, छात्रों ने मिलकर मनाई ख़ुशी

- Advertisment -

रोहतक में CBSE के रिजल्ट में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, SRS स्कूल के के अवतार सिंह ने 12वीं (कॉमर्स) में हासिल किये 98.8% अंक, 10 वीं में स्कॉलर रोजरी स्कूल का रचित बना टॉपर, हासिल किये 98. 8 फीसदी अंक

- Advertisment -

रोहतक। CBSE के 10वीं और 2वीं के रिजल्ट आखिर लंबे इंतजार के बाद ख़ुशी लेकर आये। CBSE ने शुक्रवार सुबह जारी पहले12वीं के परिणाम घोषित किया और उसके कुछ ही देर बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया। रिजल्ट में रोहतक के टॉपर बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। होनहारों ने मिलकर अपनी खुशियां जाहिर की। रोहतक जिले में कक्षा 12वीं में SRS स्कूल के अवतार सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉप किया है। वहीँ 10 वीं में स्कॉलर रोजरी स्कूल के रचित ने भी 98.8 फीसदी अंक हासिल कर परचम लहरा दिया।

रोहतक जिले में कक्षा 12वीं में SRS स्कूल के अवतार सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉप किया तो वहीँ वैश्य पब्लिक स्कूल की छात्रा नैना सिंह ने कला संकाय में 98.6 ℅ अंक लेकर किया जिले में टॉप किया है। ह्यूमिनिटी में स्कॉलर रोजरी स्कूल की नाडिया ने 98.2 अंक व मॉडल स्कूल के अर्णव ने मेडिकल में 95.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीँ रोहतक जिले में कक्षा 10वीं में स्कॉलर रोजरी स्कूल के रचित ने भी 98.8 फीसदी अंक हासिल कर टॉप लेवल पर परचम लहराया है तो वहीं दसवीं कक्षा में पठानिया स्कूल के रौनक नरवाल व सेक्टर 4 स्थित मॉडल स्कूल की प्राची दहिया मॉडल स्कूल ने 98.6 अंक हासिल किए हैं। इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ और स्कूल के गुरुजनों को दिया है।

टॉपर्स ने अपने सफलता के मूलमंत्र को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पढ़ाई का दबाव अपने पर हावी नहीं होने दिया। जब भी प्रेशर महसूस होने लगता तो कोई अलग एक्टिविटी करना शुरू कर देते थे। एग्जाम का दबाव महसूस होने पर अर्णव परिवार के साथ समय बिताता था। इसी तरह नैना ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ साथ वह एनसीसी की भी एक होनहार कैडट है। नैना अपना स्ट्रेस कथक नृत्य और तैराकी कर कम करती रही। उसकी एनसीसी में भी विशेष रूचि है।

नाडिया मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए साइकिलिंग करती थी। वहीं रचित ने अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए डांस और दोस्तों का सहारा लिया। परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ अपने अपने स्कूलों में पहुंचे, जहां अच्छे अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को प्रबंधकों ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।

कॉमर्स स्ट्रीम में जिले के टॉपर अवतार जवाहर नगर में रहते हैं। छात्र ने बताया कि रोजाना पढ़ाई की। क्लास में जो पढ़ाया उसकी रिवीजन की। मेडिटेशन से स्ट्रेस कम किया। वह सीए बनना चाहता है। वहीँ नैना ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ साथ वह एनसीसी की भी एक होनहार कैडट है। 12वीं कक्षा में उसने NCC ‘B’ सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। वह अब अपना पूरा ध्यान CUET की तैयारी में लगा रही है। नैना की छोटी बहन सिया ने भी दसवीं में 95.2 ℅ अंक प्राप्त किए हैं। सिया भी वैशय पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा है।

मेडिकल स्ट्रीम में 95.8% अंक लेने वाला अर्णव मॉडल स्कूल के छात्र है और जगदीश कॉलोनी का रहने वाला है। छात्र ने बताया कि रोज करीब 8 से 10 घंटे स्टडी को दिए। मोबाइल का यूज पढ़ाई के लिए किया। वह डॉक्टर बनकर अपने दादा का सपना पूरा करना चाहता है। ह्यूमिनिटी में 98.2 % अंक लेने वाली स्कॉलर रोजरी स्कूल की नाडिया यूपीएससी की तैयारी करने की चाहत रखती हैं। उसने यह मुकाम सेल्फ स्टडी करके खुद को मेंटली फिट रखने के लिए डेली साइकिलिंग कर हासिल किया है।

वहीँ10वीं के टाॅपर्स रचित आर्य नगर निवासी हैं और स्कॉलर रोजरी स्कूल के छात्र हैं। रचित ने हर रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई की है। उनका सपना नॉन मेडिकल लेकर आईआईटी में पढ़ाई करना है। वहीँ 98.6 अंक के साथ दूसरा स्थान हसिल करने वाले रौनक नरवाल उत्तम विहार के रहने वाले हैं और पठानिया स्कूल के छात्र हैं। रौनक आईएएस बनना चाहता है। 98.6 % अंक तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्राची दहिया सेक्टर 2 की निवासी हैं और सेक्टर चार स्थित मॉडल स्कूल की छात्रा हैं। प्राची का सपना डॉक्टर बनने का है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular