Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के पार्क बने नशे का अड्डा, खुलेआम हो रहा नशा सप्लाई,...

रोहतक के पार्क बने नशे का अड्डा, खुलेआम हो रहा नशा सप्लाई, नहीं होती कोई कार्रवाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा करोबारी यहाँ आकर खड़े हो जाते हैं और गुप्त जगहों पर नशा रख लेते हैं। जब युवक आते हैं तो पैसा लेकर उन्हें जगह बता देते हैं। इसके बाद युवा नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं।

अन्नु हुड्डा

रोहतक। रोहतक भले ही एजुकेशन हब है लेकिन इस समय नशे की गिरफ्त में होता जा रहा है। प्रदेश की सरकार का नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को रोहतक में पुलिस और ड्रग्स विभाग पलीता लगा रहा है। पुलिस की नाक के नीचे पार्कों में नशे की सप्लाई होती है तो वही दवा दुकानों में खुलेआम प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवाएं उपलब्ध हैं। इसके सबूत सभी पार्कों में बिखरे पड़े हैं।

हुडा सिटी पार्क में जगह जगह बिखरे नशीली कफ सिरप के बोतल

नशा कारोबारियों का अड्डा बन चुके पार्क दिन रात उन्हें ग्राहक उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन युवा नशे का ऐसा शिकार हो रहा है कि इसकी कीमत केवल जान ही है। शहर के एक इलाके में नहीं बल्कि कई जगह पर नशा खुलेआम बिक रहा है, लेकिन जहां मेडिकल स्टोर पर भी प्रतिबंधित दवों को खुलेआम बेचा जाता है. जहां से युवा नशे की तरफ जा रहा है और ड्रग्स विभाग कुंभकरणीय नींद सो रहा है। नशे के चौंकाने वाले आंकड़े रोहतक शहर में देखे जा रहे हैं।

राजीव गाँधी स्टेडियम के शौचालय में मिली नशे की सीरिंज

यहाँ तक की खिलाडियों की कर्मगाह राजीव गाँधी स्टेडियम में रोजाना प्रतिबंध और हानिकारक नशे के इंजेक्शन एक दूसरे को लगाते हुए दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले गरिमा टाइम्स ने स्टेडियम के बाथरूम में पड़ी नशे की सिरिंज और नशे में इस्तेमाल होने वाले बोतले और पाउच दिखाए थे। इसके अलावा अभी तक तो सिर्फ चिन्योट कालोनी का अमित मिगलानी पार्क और गाँधी कैंप पार्क ही नशे के लिए मशहूर थे लेकिन अब शहर के लगभग सभी पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनते जा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण नए बस स्टैंड के पास स्थित हुडा सिटी पार्क में देखने को मिला। पार्क में न इंजेक्शन सीरींज पड़ी रहती है और नशा करने वाले यहां जमे रहते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन व पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे।

नशा लेते हुए युवा

रोहतक शहर में नशा करने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। नशे के खिलाफ जहां लगातार सरकार और पुलिस प्रयास कर रही है कि नशा मुक्त हरियाणा हो, लेकिन रोहतक में नशा रोकने को लेकर औपचारिकता पूरी हो रही है। हुडा सिटी पार्क के साथ रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहाँ प्रतिदिन काफी संख्या में नशा करने वाले युवक खुले आम बिना किसी खौफ के नशे की सिरिंज भरकर लगाते हैं, वहीं खांसी की बोतले और बियर की बोतले बिखरी रहती हैं। कितनी बार स्थानीय लोग नशेड़ियों को भगा चुके हैं लेकिन वे लौट कर फिर आ जाते हैं। नशा पीकर शरीर से ये लोग खाली हो चुके हैं, इन्हे मारते हुए भी डर लगता है कि कहीं मर ही न जाये।

नशा लेते हुए युवक

ड्रग्स विभाग का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। क्योंकि यहां पर नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोग पार्क में नशा बेचते हुए दिखाई देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा करोबारी यहाँ आकर खड़े हो जाते हैं और गुप्त जगहों पर नशा रख लेते हैं। जब युवक आते हैं तो पैसा लेकर उन्हें जगह बता देते हैं। इसके बाद युवा नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं। वहीं नशा करने वाले युवकों से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया आसपास के क्षेत्र से लोग उन्हें नशा उपलब्ध कराते हैं और पुलिस का उन्हें कोई खौफ नहीं है। हालांकि मीडिया का कैमरा देखकर कुछ नशे के कारोबारी मौके से फरार हो गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular