Wednesday, May 8, 2024
Homeदेशहमसफर एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग

हमसफर एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग

- Advertisment -
- Advertisment -

शनिवार को गुजरात के वलसाड के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब जनरेटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जेनरेटर की आग पूरी बोगी में फैल गई।

जेनेरटर से लगी हमसफर एक्सप्रेस में आग

घटना की सूचना प्राप्त होते ही आनन-फानन में ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन राहत की बात ये रही है कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं है। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर (CPRO Sumit Thakur) ने बताया कि रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई। इसके बाद तुरंत बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

https://x.com/ANI/status/1705526766520107008?s=20

आग सबसे पहले जनरेटर डिब्बे में ही लगी थी, लेकिन देखते ही देखते आसपास की बोगी में फैल गयी। गनीमत की बात रही है कि जैसे ही जेनरेटर बोगी से धुंआ उठते दिखा ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। जेनरेटर रुम में आग कैसे लगी ये जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। जिस बोगी में आग लगी थी उस बोगी को हटाकर ट्रेन को फिर से रवाना किया जायेगा।

 

also read: फेसबुक में अब एक यूजर बना सकेगा मल्टीपल अकाउंट

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular