रोहतक। रोहतक का ओल्ड ITI ग्राउंड शहर में एक अहम् भूमिका निभाता है। राजनीति की रैलियों से लेकर शहर के तमाम मेले और धार्मिक आयोजन इसी ग्राउंड में होते हैं। सबसे अधिक सुबह और शाम लोग सैर करने के लिए यहाँ पहुंचते हैं। हर समय इस मैदान में पैदल और वाहन सवार लोगों की सरगर्मी रहती है। रात के समय पीसीआर में ग्राउंड में मौजूद रहती है। इसके बावजूद यह ग्राउंड झपटमारों का अड्डा बन गया है।
आये दिन सैर के लिए आ रही महिलाएं इन स्नेचरों का शिकार बन रही है। रात को एक और महिला की चेन झपट कर स्नेचर फरार हो गए जो सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। इस संबंध में आर्य नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ओल्ड ITI ग्राउंडसे सैर करके भाई व बेटे संग लौट रही युवती का चेन बाइक सवार दो युवक झपटा मारकर ले गए। वारदात रात करीब सवा नौ बजे हुई। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो युवक दिखाई दे रहे, लेकिन अंधेरा होने के कारण चेहरा या बाइक का नंबर दिखाई नहीं दे रहा है।
पुलिस के मुताबिक सल्लारा मोहल्ला निवासी अश्वनी ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन ज्योति परुथी निवासी गांधी कैंप के साथ बाइक पर घूमने पुराने आईटीआई मैदान आए थे। साथ में ज्योति का आठ माह का बेटा भी था। 9 बजकर 14 मिनट पर लेबर चौक से डीएलएफ कॉलोनी की तरफ आने लगे तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने काले रंग का हेलमेट डाल रखा था। नजदीक आते ही पीछे बैठे युवक ने झपटा मारकर डेढ़ तोले सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए।
आर्य नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार के अनुसार वारदात की जांच की तो सीसीटीवी कैमरे में दो युवक आते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दोनों ने काले रंग का हेलमेट लगा रखा है। बाइक का नंबर और चेहरा दिखाई नहीं दे सका। फिर भी पुलिस आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। यह झपटमारी की पहली वारदात नहीं है। पिछले कुछ दिनों में झपटमारी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस झपटमारों को दबोचने में कामयाब नहीं हो सकी है। मंगलवार शाम करीब सवा आठ बजे बाइक सवार सेक्टर एक में 45 वर्षीय महिला हेमलता की चेन तोड़कर ले गए थे।
पिछले हफ्ते सनसिटी में हो रहे एक सत्संग में एक महिला की चेन तोड़ कर एक महिला ले गई थी। अभी तक झपटमारों का सुराग नहीं लग सका। इससे पहले 25 अप्रैल को सांपला में सत्संग के दौरान एक महिला दो महिलाओं की दांत से चैन तोड़कर ले गए। उससे पहले रोहतक के सेक्टर दो निवासी अनीता सांगवान की 24 अप्रैल को आठ बजकर 10 मिनट पर व सेक्टर एक निवासी डॉक्टर सरिता नागपाल की घर के बाहर चेन झपटी गई थी।