Wednesday, January 14, 2026
Homeखेल जगतरोहतक के मैना गांव के निशानेबाज 16 वर्षीय आशीष चौधरी ने ओपन...

रोहतक के मैना गांव के निशानेबाज 16 वर्षीय आशीष चौधरी ने ओपन शूटिंग में गोल्ड जीता

Rohtak News : रोहतक जिले के मैना गांव के 16 वर्षीय आशीष चौधरी पंघाल ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में 15 जून को आयोजित ओपन एयर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे पहला स्थान प्राप्त किया किया है।

इसी प्रतियोगिता मे उनके साथ उनके 47 वर्षीय पिता राजनारायण पंघाल भी भाग ले रहे थे। उन्होंने सीनियर पुरुष वर्ग मे 11 वां स्थान हासिल किया है।  बता दें कि पिता राज नारायण पंघाल पेशे से एडवोकेट हैं।

यह एक अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी। जिसमे एक साथ पिता -पुत्र की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट मे भाग लेकर एक नया रिकार्ड बनाया है।

इससे पहले पिछले साल ब्रिटेन के देश वेल्स मे पिता -पुत्री राजनारायण और उनकी 18 वर्षीय बेटी आशिता एक साथ अंतराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता मे खेले थे। बता दें कि पिता राज नारायण पंघाल पेशे से एडवोकेट हैं।

RELATED NEWS

Most Popular