Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगा दी जान

रोहतक में घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगा दी जान

रोहतक के जनता कालोनी में गुरुवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान यूपी निवासाी नीलेश के रूप में हुई है। वह रोहतक में रेहडी लगाने का काम करता था। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, नीलेश जनता कालोनी के नजदीक विकास धर्मकाटा के पास किराए के मकान में रहता था। एक दिन पहले पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी गुस्सा होकर कहीं चली गई, इसके बाद गुस्साए नीलेश ने कमरे की चौखट में चुन्नी के साथ फांसी लगा ली।

शुक्रवार सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शिवाजी कालोनी थाना और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल  पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है7

RELATED NEWS

Most Popular