Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक STF की टीम की बदमाशों से मुठभेड़, कैथल गई थी पकड़ने...

रोहतक STF की टीम की बदमाशों से मुठभेड़, कैथल गई थी पकड़ने के लिए, एक कांस्टेबल को लगी गोली

- Advertisment -

मुठभेड़ के बीच बदमाशों ने देसी कट्टे से एक हेड कांस्टेबल तरसेम को गोली मारी, जो उसके मुंह पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक STF की टीम सूचना के आधार पर एक वांछित अपराधी को पकड़ने कैथल के गांव करोड़ा पहुंची थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए रोहतक एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कैथल सीआईए की टीम की मदद ली थी। दोनों टीमों की शुक्रवार देर रात्रि बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कैथल सीआईए पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रोहतक STF की टीम को मोस्टवांटेड अपराधियों के गांव में ठहरने की सूचना मिली थी। एसटीएफ की टीम ने कैथल सीआईए इंस्पेक्टर अनूप सहित अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। पुलिस जैसे ही बदमाशों को पकड़ने गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बीच बदमाशों ने देसी कट्टे से एक हेड कांस्टेबल तरसेम को गोली मारी, जो उसके मुंह पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया।

रोहतक STF की टीम जिन बदमाशों को पकड़ने गांव करोड़ा आई थी। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों को करोड़ा गांव के ही एक अपराधी टिंकू ने शरण दे रखी थी। रोहतक के गांव सांघी के कृष्ण और सागर समेत कई अन्य पर बुधवार को ही गांव के विक्रम पर गोली चलाने का केस दर्ज हुआ था। कृष्ण और सागर पर रोहतक पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। अन्य बदमाशों की धर पकड़ के लिए रोहतक STF और CIA टीम दबिश दे रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular