Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणापानीपतरोहतक STF के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश, लाइसेंसी रिवाल्वर...

रोहतक STF के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश, लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी थी पिता पुत्र को गोलियां

गांव पलड़ी में जमीनी विवाद की रांजिश में पिता-पुत्र पर गोलियां चलाई थी उसके बाद बदमाश सुनील 10 माह से फरार था। रोहतक STF के DSP संदीप धनखड़ की अगुआई में टीम ने उसे पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।

रोहतक। रोहतक STF के हत्थे 5 हजार का इनामी वांछित बदमाश चढ़ा है। बदमाश सुनील इसराना के गांव पलड़ी में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पिता पुत्र को गोलियां बरसा कर पिछले 10 माह से फरार चल रहा था। पानीपत पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम रख हुआ था। आरोपी सुनील पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। रोहतक STF ने आरोपी सुनील को आगामी कार्रवाई व पूछताछ के लिए पानीपत के इसराना थाना पुलिस को सौंप दिया। जिससे पानीपत पुलिस अब कोर्ट के आदेशों पर पूछताछ करेगी।

STF रोहतक के SP जयबीर राठी ने बताया कि STF के DSP संदीप धनखड़ की अगुआई में टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल की टीम ने 5 हजार के इनामी बदमाश सुनील पुत्र राम सिंह निवासी पलड़ी जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील ने 7 अप्रैल 2022 को आपसी जमीनी विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही गांव पलड़ी के अरवीन पुत्र जगबीर और जगबीर को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की नीयत से गोलियां मारी और फरार हो गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील गांव पलड़ी का रहने वाला है। 7 अप्रैल 2022 को अरवीन के भाई सचिन ने इसराना पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि उसके पिता जगबीर और भाई अरवीन कुमार 7 अप्रैल 2022 को सुबह खेत में बनी परचून की दुकान पर आए हुए थे। जहां उन्होंने देखा कि दुकान से सुनील, साहिल और अन्य 8 से 10 आदमी सामान निकाल रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने उसे भी फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो रही है। मौके पर पिता और भाई ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो सुनील ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से जान से मारने की नीयत से उनकी ओर गोलियां चला दी।

सचिन ने बताया कि सुनील के साथ आए युवकों ने भी उसके पिता और भाई पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए दोनों इधर-उधर भागे। जिस दौरान उसके भाई अरवीन को गोली लगी और पिता को भी काफी गंभीर चोट आई। आरोपी जाते हुए दुकान का सामान और रुपए ले गए। पुलिस ने जाँच के आधार पर कार्रवाई शुरू की तो सुनील फरार हो गया था जिसे रोहतक STF ने गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular