Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक वालों को अभी 5 दिन और जूझना पड़ेगा पेयजल किल्लत से,...

रोहतक वालों को अभी 5 दिन और जूझना पड़ेगा पेयजल किल्लत से, इस दिन आएगी नहर

गर्मी का प्रकोप और पेयजल समस्या के चलते पानी बेचने का धंधा जोर शोर से चल रहा है। पानी की मांग बढ़ने से आरओ प्लांट संचालक चांदी कूट रहे हैं।

रोहतक। रोहतक वाले पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से तो दो चार हो ही रहे हैं उसके साथ ही पेयजल किल्लत का भी सामना कर रहे हैं। अभी 5 दिन और यह समस्या शहर वासियों को परेशान करेगी यानि अगले पांच दिनों तक पीने के पानी को लेकर मारामारी रहने वाली है। इसकी वजह यह है कि अभी नहर नहीं आई है और उसके 29 मई तक आने की संभावना है।

आपको बता दें शहर की दर्जनों कालोनियों में केवल कुछ मिनटों के लिए एक समय ही पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। जबकि जन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दोनों समय पेयजल सप्लाई की जा रही है, जबकि धरातल पर ऐसा नहीं है। पुराने शहर में तो केवल 20 से 30 मिनट ही पानी आता है और वह भी केवल एक समय। 29 मई तक नहर में पानी की सप्लाई आने पर हालात सामान्य होने का अनुमान है। हालांकि वर्तमान परिस्थितियों से जूझने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग एसई आरके शर्मा ने विभाग के सभी अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें पानी की आपूर्ति करवाने, पानी के टैंकर भेजने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शहर की अधिकतर कालोनियों में सुबह के समय में ही पेयजल सप्लाई की जा रही है। लाढ़ौत रोड, सुखपुरा, बसंत विहार कालोनी, राजेंद्र नगर, शास्त्री नगर, ऋषि नगर, उत्तम विहार कालोनी, आजादगढ़, प्रेम नगर, कैलाश कालोनी, सैनीपुरा, चुन्नीपुरा, गुरु नानकपुरा, साईंदास कालोनी, हनुमान कालोनी, तेज कालोनी, गोहाना अड्डा, डेयरी मौहल्ला, पाड़ा मौहल्ला, सलारा मौहल्ला, पुराना बस अड्डा, माता दरवाजा, जींद रोड, झज्जर रोड, सेक्टर एक, शिवाजी कालोनी, श्रीनगर कालोनी, काठमंडी, डीएलएफ कालोनी, जनता कालोनी, टेक नगर आदि ऐसे क्षेत्र हैं। जहां शाम को पानी नहीं मिल रहा।

पिछले कई दिनों से सेक्टर एक में गंदे पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा शिवाजी कालोनी, टेक नगर, झज्जर रोड के कई एरिया में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसई आरके शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई। विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा उपलब्ध पीने के पानी की सप्लाई दोनों समय की जा रही है। पांच दिन तक थोड़ी दिक्कत रहेंगी। 28 – 29 मई तक नहर में पानी आने पर हालात सामान्य हो जाएंगे।

वहीँ गर्मी का प्रकोप और पेयजल समस्या के चलते पानी बेचने का धंधा जोर शोर से चल रहा है। पानी की मांग बढ़ने से आरओ प्लांट संचालक चांदी कूट रहे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जब पेयजल की मांग बढ़ती है तो आरओ प्लांट संचालक नियमों को ताक पर रखकर पेयजल की आपूर्ति करना शुरू कर देते हैं ।हालात को देखते हुए वाटर कैंपर बेचने वाले लोगों ने भी मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। आम दिनों में 15 रुपये में मिलने वाला कैंपर 20 रुपये में बेचा जा रहा है। उन्हें पता है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ही समय पेयजल सप्लाई की जा रही है। इसलिए वह हालात का पूरा फायदा उठा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular