Sunday, June 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने जारी की एडवाजरी : फर्जी अफसर बनकर रुपए मांग...

रोहतक पुलिस ने जारी की एडवाजरी : फर्जी अफसर बनकर रुपए मांग रहे ठग, किसी को जानकारी साझा ना करें

- Advertisment -
- Advertisment -

Rohtak News : साइबर ठग ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए हर रोज नए तरीके अपनाने लगे हैं। रोहतक पुलिस ने आमजन को साइबर ठगी से बचाने के एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी, ईडी या सीबीआई अधिकारी बनकर ऑनलाइन माध्यम से रुपयों की मांग करता है तो सावधान हो जाये क्योकि ऐसा करने पर आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते है। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से रुपयों की मांग नहीं करता और यदि कोई ऐसा कर रहा है तो निश्चित तौर पर वह साइबर अपराधी है जो आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बनाना चाहता है।

वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा अलग-2 प्रकार के तरीके अपनाते हुये लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे में जरुरी है कि आमजन सावधान रहे और अनजान व्यक्ति की बातों में आकर रुपयों की ट्रांसफर ना करें। यदि आमजन साइबर ठगी का शिकार हो जाये तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क करे ताकि साइबर फ्रॉड की राशि को तुंरत फ्रीज किया जा सके। साइबर ठगों द्वारा पीड़ित के पास फोन कर डराया धमकाया जाता है व फोन कॉल को सीबीआई अधिकारी को ट्रांसफर करने की बात कही जाती है। साइबर ठग सीबीआई अधिकारी बनकर फर्जी अरेस्ट वारंट जारी कर पीड़ित को डराते व धमकाते है। पीड़ित युवक फर्जी अरेस्ट वारंट देखकर घबरा जाता है व उनके कहे अनुसार खाते में रुपये ट्रांसफर कर साइबर ठगी का शिकार हो जाता है।

इसके अलावा साइबर ठग एय़रपोर्ट या अन्य जगह का नाम लेकर पीड़ित के पास फोन कर उसके नाम पर पार्सल बुक बताकर नशीला पदार्थ बताकर डराते है। साइबर ठग पार्सल की झूठी जानकारी पीड़ित युवक/महिला के साथ शेयर करते है। पार्सल मे कपडे, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट व ड्रग्स आदि बताते है जो किसी भी कोरियर सर्विस का नाम लेकर किसी भी विदेश मे भेजने की बात करते है। साइबर ठग फोन पर बार-बार किसी पुलिस अधिकारी की या साइबर पुलिस की फर्जी आईडी भेजकर गिरफ्तार करने की धमकी देकर डराते है और पैसे हड़प लेते हैं। किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होती है तो घबराए नहीं तुरंत इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर या अपने नजदीकी थाना मे दर्ज करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular