Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणाझज्जररोहतक पुलिस सिंघम मोड में, डेढ़ लाख के इनामी गैंगस्टर के ठिकानो...

रोहतक पुलिस सिंघम मोड में, डेढ़ लाख के इनामी गैंगस्टर के ठिकानो पर मारी ताबड़तोड़ रेड

- Advertisment -

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर रेड, दिल्ली, रोहतक, सोनीपत व झज्जर पहुंची पुलिस, रिश्तेदारों के घर भी खंगाले जा रहे

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस शनिवार सुबह सिंघम मोड में गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के लिए उतरी और सिर्फ रोहतक ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों और दिल्ली में भी उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। आज विशेष अभियान के तहत मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथियों के ठिकानों पर रोहतक पुलिस ने रेड की है।

पिछले दिनों रोहतक पुलिस के पास उसके पुर्तगाल में होने का सबूत मिला था। उसके साथ उसके ही गांव का साहिल भी है। दोनों के ठिकानों और रिश्तेदारों के यहां रोहतक पुलिस ने अलसुबह ही दस्तक दे दी। दिल्ली, रोहतक, सोनीपत व झज्जर में पुलिस द्वारा सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी के दौरान जांच पड़ताल करते हुए पुलिस

गैंगस्टर के खिलाफ चल रहे काम्बिंग आपरेशन को लेकर एसपी हिमांशु गर्ग ने अलसुबह तीन बजे सभी थानों से पुलिस फोर्स को लाइन में बुला लिया था। यहां रिजर्व बल व थानों की पुलिस को कई टीमों में बांट उन्हें काम्बिंग आपरेशन पर भेज दिया गया। खुद एसपी हिमांशु गर्ग कंट्रोल रूम से पूरे आपेरशन की मानिटरिंग कर रही है।

रोहतक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी रिटोली व उसके साथी साहिल निवासी रिटोली के स्थानों, रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की है। पुलिस टीम गांव रिटोली, गूढान, सूंडान, बेरी, मांडौठी, भाली आनंदपुर, बवाना (दिल्ली), छारा (झज्जर), भैंसवाल (सोनीपत) व अन्य स्थानों पर पहुंची है। आपको बता दें पुलिस ने करीब दो माह पहले भी हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दिल्ली व हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए, लेकिन उस समय भी हिमांशु उर्फ भाऊ की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जिसके चलते अब फिर से छापेमारी की गई।

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ़ भाउ

हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी, फिरौती आदि के कुल 17 मामले दर्ज हैं। जिनमें से जिला रोहतक में 10 व जिला झज्जर में 7 मामले दर्ज है। ​​​​​​अभी हाल ही में गांव मोखरा के सरपंच से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया है। हिमांशु उर्फ भाऊ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 लाख 55 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिला रोहतक पुलिस ने हिमांशु पर एक लाख रुपए का इनाम और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिमांशु उर्फ भाऊ नेउ सने बाल अवस्था में ही पढ़ाई के साथ अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। 2020 में पहली बार गांव के ही एक युवक पर गोली चलाई थी। जिस वारदात के बाद उसे काबू किया गया था। हिमांशु को हिसार बाल सुधार गृह में भेजा गया। जहां से फरार हो गया और अब तक फरार चल रहा है। हिमांशु नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग दिल्ली से संबंध रखता है। 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया हुआ है। हिमांशु अपराध की दुनिया में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। अब उसने अपनी गैंग में गुर्गों को शामिल करके अपनी पैठ को जमाना शुरू कर रखा है। उसके गुर्गे पिछले कुछ दिनों से फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular