Wednesday, August 6, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक पुलिस ने खोज निकाले 75 लाख रुपए के गुम मोबाइल, असल...

रोहतक पुलिस ने खोज निकाले 75 लाख रुपए के गुम मोबाइल, असल मालिकों को लौटाए गए फोन

Rohtak News : रोहतक पुलिस ने करीब 75  लाख रुपये मूल्य के 300 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम हुए मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया।

एएसपी वाई. वी. आर. शशि शेखर ने बताया कि साइबर सेल व प्रत्येक थानों में स्थित मित्र कक्षों द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतो पर निरंतर गहनता से जांच की जा रही है। साइबर सेल व मित्र कक्षों द्वारा करीब 75 लाख रुपयों की कीमत के 300 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

एएसपी ने बताया कि भारत सरकार ने गुमशुदा फोन की रिपोर्ट के लिए सीईआईआर (CEIR) वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि शिकायतकर्ता अपने गुमशुदा मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं ताकि उसके फोन से डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रह सके। आगे उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो आप स्वयं भी घर पर बैठे http://harsamay.gov.in/ हरसमय पोर्टल पर अपनी लोगिन आईडी बनाकर मोबाईल फोन गुमशुदगी की एनसीआर दर्ज करा सकते है। इसके अलावा आमजन हरसमय पोर्टल पर अन्य सामानों की गुमशुदगी भी दर्ज करा सकते है।

एएसपी ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों को भी ढूढने के निरंतर प्रयास किए जाते है। गुमशुदा मोबाइल फोन को सर्च कराने के लिए https://www.ceir.gov.in/ (सीईआईआर) पोर्टल पर जाकर आमजन स्वयं ही अपनी शिकायत दर्ज करे।

इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते समय निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी है:-

  • गुम हुए मोबाइल फोन की जानकारी- मोबाइल नम्बर, आईएमईआई नम्बर, डिवाइस ब्रैंड, मॉडल नम्बर व मोबाइल फोन का बिल अपलोड करना होगा।
  •  गुमशुदा होने की जानकारी- कहा से घुम हुआ है, शहर, राज्य, दिनांक, जिला, थाना, पुलिस कंप्लेंट नम्बर (एनसीआर रिपोर्ट) व पुलिस कम्पलेट को अपलोड भी करना होगा।
  • शिकायतकर्ता की जानकारी- मोबाइल फोन के मालिक का नाम, पता, आईडी (आधार कार्ड/वोटर कार्ड या अन्य कोई प्रमाण-पत्र), ईमेल आईडी व ओटीपी को भर कर सबमिट पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत संबंधित जिला में भेजी जाएगी। संबंधित जिला पुलिस द्वारा पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन को सर्च किया जाएगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular