Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने मदीना गांव के ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज की FIR,...

रोहतक पुलिस ने मदीना गांव के ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज की FIR, जाने क्या है वजह

पूरी रात बिजली न आने से परेशान गांव मदीना के लोग काफी परेशान है और उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा इसी वजह से ग्रामीणों ने कल दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे 9 पर जाम लगा धरना दिया था।

रोहतक। रोहतक जिले के कई गांव के लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल है उस पर ग्रामीणों पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है। गांवों में पूरी रात बिजली नहीं आती। लोग रात जाग कर बिताने को मजबूर है। अघोषित बिजली कटौती से दिन और रात दोनों समय चैन नहीं मिल रही है। बिजली विभाग के अधिकारी बाहर से कटौती बताकर लोगों को टरका देते हैं। पूछने पर अधिकारी सफाई देते हैं कि फाल्ट होने पर बिजली आपूर्ति बंद की जाती है। गर्मी में मांग को देखते हुए आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाता है।
रविवार को दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे 9 पर गांव मदीना के परेशान ग्रामीणों ने जाम लगाया। ग्रामीण बिजली की परेशानी को लेकर रोष जता रहे थे। वहीं पुलिस ने 25-30 ग्रामीणों के खिलाफ रोड जाम करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बहु अकबरपुर पुलिस थाने के SI की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक-हिसार रोड पर रेडियो स्टेशन के सामने हाईवे जाम कर दिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि गांव मदीना में बिजली न आने के कारण रोष स्वरूप रोड जाम किया गया।
नेशनल हाईवे नंबर-9 पर गांव मदीना के रेडियो स्टेशन के पास पेड़ों की टहनियां डालकर और ग्रामीणों ने बैठकर धरना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और ट्रैफिक सुचारू किया गया। इसके बाद रोड जाम करके आवाजाही में बाधा डालने की धारा के तहत 25-30 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular