Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने काबू किये तीन वाहन चोर , चोरीशुदा बाइक और...

रोहतक पुलिस ने काबू किये तीन वाहन चोर , चोरीशुदा बाइक और स्कूटी बरामद

- Advertisment -

जांच के दौरान आरोपी गांव भैसवाल हाल किराएदार रोहतक के सेक्टर-1 निवासी अक्षय उर्फ बाबा और रोहतक के रैनकपुरा कच्चा चमारिया रोड निवासी विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरीशुदा एक्टिवा को बरामद किया गया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरों पर दबिश दिए हुए हैं। आज फिर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को काबू किया है। पुलिस के सामने उन्होंने दो वारदातें कबूली हैं और उनके पास से चोरीशुदा एक बाइक और एक एक्टिवा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) टीम के प्रभारी SI गोर्धन सिंह ने बताया कि कमल कॉलोनी निवासी राजीव की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में चोरी का मामला दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 30 सितंबर को राजीव ने अपनी स्कूटी गली मे मकान के सामने खड़ी की हुई थी। 1 अक्टूबर को राजीव ने जब अपनी स्कूटी संभाली तो उसे नहीं मिली। अज्ञात युवक स्कूटी चोरी करके मौके से फरार हो गया। मामले की जांच एवीटी स्टाफ मुख्य सिपाही अनिल द्वारा की गई।

जांच के दौरान आरोपी गांव भैसवाल हाल किराएदार रोहतक के सेक्टर-1 निवासी अक्षय उर्फ बाबा और रोहतक के रैनकपुरा कच्चा चमारिया रोड निवासी विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरीशुदा एक्टिवा को बरामद किया गया।

वहीँ महम थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि भैणी चन्द्रपाल निवासी विनोद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विनोद 15 सितंबर को अपनी मोटरसाइकिल पर महम के उजाला नगर मे किसी काम से गया हुआ था। पीछे से अज्ञात युवक विनोद की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच ASI सोमवीर ने की।

जांच के दौरान आरोपी जींद निवासी विजय उर्फ बीजू को जींद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जिला जींद में चोरी का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी गिरफ्तार होकर जींद जेल मे बंद है। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल पहले ही बरामद हो चुकी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular