Tuesday, January 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस की अपील : सोशल मीडिया पर खुद को विदेशी बताने...

रोहतक पुलिस की अपील : सोशल मीडिया पर खुद को विदेशी बताने वाले व्यक्तियों या अनजान युवक से दोस्ती न करें

Rohtak News : साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हर दिन सैकड़ों लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे। इसी को देखते हुए रोहतक पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि हर व्यक्ति मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से जुड़ा हआ है और वह अपना हर काम ऑनलाइन के माध्यम से कर रहे है परन्तु कुछ साइबर क्रिमिनल जो इंटरनेट पर लोगों को वेबकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने की वारदात को अन्जाम देते है। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योंकि कुछ साइबर क्रिमनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद की अच्छी जॉब या खुद को अच्छा बिजनेसमैन बताकर दोस्ती करते है। जिससे कुछ लोग उनकी बातों में आकर उनके साथ दोस्ती कर लेते है। और फिर फेसबुक तथा व्हाटसअप के माध्यम से बातचीत करते है।

काफी दिनों तक आपस में बातचीत करने पर वो आपको गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजनें के लिए कहते है और कहते है कि आपको बस कस्टम डयूटी (कस्टम ड्यूटी एक तरह से टैक्स होता है जो विदेशों से आने व जाने वाले सामान पर टैक्स लगता है उसे कस्टम डयूटी कहा जाता है) देनी है। ऐसे में आपको गिफ्ट, आई फोन इत्यादि के लालच में आकर कोई किसी भी प्रकार की कस्टम डयूटी भरने की जरुरत नहीं है क्योंकि साइबर क्रिमिनल आपसे धीरे-2 करके लाखो रुपये की राशि ठग लेते है। ऐसे में किसी अजनबी पर विश्वास ना करें और अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाए वह साइबर क्रिमनल है। आपके साथ धोखाधडी कर रहा है। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति या खुद को विदेशी बताने वाले युवक के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी साझा करें। ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें और सुरक्षित रहें।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराए जितनी जल्दी हो सके तुरंत कंप्लेंट न. 1930, डायल 112 पर या कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये और इसके अलावा नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना रोहतक की मदद ले।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular