Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरिसर्च के लिए यूजी छात्रों को ग्रांट देगा रोहतक पीजीआईएमएस

रिसर्च के लिए यूजी छात्रों को ग्रांट देगा रोहतक पीजीआईएमएस

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) से किसी भी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए बहुत बडी खुशी की बात है। अब यूएचएस रोहतक चुनिंदा रिसर्च के लिए ग्रांट प्रदान करेगा, जिससे पीजी छात्रों को उन्हें रिसर्च करने में काफी आर्थिक मदद मिलेगी। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स और रिसर्च सेल के अध्यक्ष डाॅ. ध्रुव चौधरी का।

डाॅ. ध्रुव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा अपने पीजी छात्रों के लिए उनकी शोध/निबंध के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिसर्टेशन स्पोर्ट स्कीम को लॉन्च किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से सूचना भेजी गई है कि वें अपने पीजी जिन्होंने वर्ष 2023 में दाखिला लिया था उनका थिसिज प्लान बताए गए फॉर्मेट में भेेजें।

उन्होंने बताया कि थिसिज को रिसर्च सेल की वेबसाइट पर भी भेजा जा सकता है। डाॅ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि एमडी/एमएस/एमसीएच/पोस्ट डॉक्टोरल फेलो जो विश्वविद्यालय में रजिस्टर्ड हैं वें इसके लिए योग्य हैं। उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक अपनी शोध/निबंध को हार्ड कॉपी और ईमेल के माध्यम से भेंजे। उन्होंने बताया कि इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा योग्य शोध/निबंध को अधिकतम पचास हजार तक की ग्रांट प्रदान करेगी।

डाॅ. ध्रुव ने कहा कि जो पीजी पहले ही अपना शोध पूरा कर चुके हैं वें इस स्कीम के लिए मान्य नहीं हैं वहीं आईईसी/बीआरईसी की अप्रूवल के बाद ही शोध लिया जाएगा जोकि विभागाध्यक्ष के माध्यम से उनके पास आएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी पीजीआईएमएस व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी डाल दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular