Sunday, February 2, 2025
Homeस्वास्थ्यसावधान! एक सिगरेट भी बन सकती है कैंसर का कारक, फेफड़ों के...

सावधान! एक सिगरेट भी बन सकती है कैंसर का कारक, फेफड़ों के लिए बहुत ज्यादा घातक

रोहतक : हम यह सोचते हैं कि एक सिगरेट पीने से क्या होता है लेकिन वह एक सिगरेट भी आपके फेफड़ों के लिए बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकती है और कैंसर का कारण बन सकती है। हमने अक्सर पॉपकॉर्न को भुनते हुए देखा है जिस प्रकार आग से पॉपकॉर्न भुनते हैं उसी प्रकार से सिगरेट और तंबाकू से हमारे फेफड़ों भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और वह धीरे-धीरे खराब होना शुरू हो जाते हैं।

यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच के अग्रवाल का। वे शनिवार को पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा बनाए जा रहे ओरल कैंसर जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

सिगरेट और तंबाकू का प्रयोग ना करें

इस समापन समारोह में दीप प्रज्वलित करके वहां उपस्थित चिकित्सकों व आमजन को संबोधित करते हुए कुलपति डॉक्टर क अग्रवाल ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान पीजीआईडीएस के ओरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिन्होंने आमजन को कैंसर के प्रति काफी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा जो अलग-अलग स्थान पर जाकर आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया उसमें यह बात सामने आई कि अधिकतर लोग हल्के को सेहत के लिए खतरनाक नहीं मानते जबकि यह बहुत गलत है क्योंकि इसके माध्यम से धुआं और गैस हमारे शरीर के अंदर पहुंचकर हमारे फेफड़ों को खराब कर रहे हैं और जो की एक कैंसर का कारण भी बन सकता है। डॉ क अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सिगरेट और तंबाकू का प्रयोग ना करें।

निदेशक डॉ एस के सिंघल ने कहा किहम सभी को आज यह प्रण लेना चाहिए कि हम सिगरेट ,हुक्का और तंबाकू का सेवन ना तो समय करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ तिवारी वह उनकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।

डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ ध्रुव चौधरी ने कहा कि डॉक्टर तिवारी की टीम ने इस सप्ताह के दौरान बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि डेंटल कॉलेज की टीम डॉक्टर तिवारी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाती है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया

प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी ने कहा कि कुलपति डॉ एच के अग्रवाल बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं और वह हमेशा सकारात्मक सोच के साथ संस्थान की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कुलपति द्वारा जो विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया है उसे सभी का हौसला बढ़ा है। ओरल मेडिसिन विभाग का अध्यक्ष डॉ अंबिका गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ओरल कैंसर की जल्दी पहचान हनी बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए डॉ हरनीत सिंह ने बताया कि आज नई दिल्ली से आई डॉक्टर सुनीता गुप्ता ने ओरल कैंसर पर व्याख्यान दिया जिससे छात्रों का काफी ज्ञानवर्धन हुआ है।

इस अवसर पर डॉ अंबिका गुप्ता, डॉ हरनीत सिंह,डॉ चीना, डॉ लवीना, डॉ अंशुल, डॉ कोमल, डॉ सुमन ,डॉ शिखा ,डॉ माला, डॉ आदर्श ,डॉ आरके शर्मा ,डॉक्टर जिज्ञासा सहित सैकड़ो चिकित्सक उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular