Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकअध्यापक पर 5वीं कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप, दर्द से...

अध्यापक पर 5वीं कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप, दर्द से कराहते पहुंचा घर, केस दर्ज

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। अध्यापक द्वारा बच्चों को पीटने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। चार माह पहले भी एक निजी स्कूल के अध्यापक द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने आया था।

वहीं अब यूनिवर्सिटी कैंपस में एक पांचवी कक्षा के छात्र को स्टील के स्कैल से पीटने का मामला सामने आया है। छात्र की मां से पीजीआई में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर की ऑफिसर कॉलोनी निवासी मुक्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अमृत्य, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर आया तो उसने बताया कि स्कूल में हिंदी अध्यापक विष्णुदत्त ने बीस बार स्टील के स्कैल से हाथ व पैरों पर जोर से मारा है। जिससे शरीर पर लाल रंग के चोट के निशान तक बन गए हैं।

उसी समय इलाज के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में बेटे को लेकर पहुंची। जिसके चलते वह काफी डरा हुआ है। वह बार-बार यहीं कह रहा है कि यह अध्यापक मुझे जान से मार देगा। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular