Monday, March 17, 2025
Homeरोजगारराजकीय महाविद्यालय महम में 19 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन,...

राजकीय महाविद्यालय महम में 19 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन, 10 कंपनियां भाग लेंगी

रोहतक : मंडल रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने बताया कि मंडल रोजगार कार्यालय, महम स्थित राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय आईटीआई द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर में 19 मार्च को सुबह 9 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में लगभग 10 कंपनियां भाग लेंगी। बहुतकनीकी व आईटीआई डिप्लोमा धारक नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थी इस मेले में भाग ले सकते है।

सोनम गोयल ने बताया कि रोजगार मेले के लिए आईटीआई फीटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, वैल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट तीन वर्षीय डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, 12वीं, स्नातक, बीसीए, बीबीए, स्नातकोत्तर, एमबीए, एमसीए इत्यादि ट्रेड की रिक्तियां प्राप्त हुई है।

इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार प्रार्थी विभाग की वेबसाइट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण करवाले ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन रोजगार मेले का लाभ मिल सके। विभाग द्वारा प्रतिमाह ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular