Rohtak News : रोहतक नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने एवं संपत्तिकर वसूली को लेकर व्यापक विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व भू-अधिकारी संदीप बतरा की निगरानी एवं अतिक्रमण निरीक्षक गुरदेव देखरेख में किया गया। अभियान के तहत रेलवे रोड, गोहाना रोड, छोटूराम चौक, सिविल रोड, कैनाल रैस्ट हाउस चौक के आसपास के क्षेत्रों में निगम की टीमों ने सघन कार्रवाई की तथा सड़क किनारे, फुटपाथों पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग 31 दुकानदारों का अतिक्रमण का 17900 रुपए के चालान किए गए। टीम द्वारा सभी बाजारों में चेतावनी भी दी गई कि अतिक्रमण न करें अन्यथा निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटावाया जाएगा व जुर्माना भी लगाया जाएगा जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा सम्पत्तिकर का भुगतान न करने वाले बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। टीम द्वारा सबसे पहले हीरा-पन्ना काम्पलैक्स में बकायादारों की दो दुकानों की सील किया गया तथा मौके पर 5 दुकानदारों द्वारा अपने बकाया सम्पत्तिकर के चेक दिए गए। इसके अतिरिक्त निगम की टीम द्वारा गांव सुनारियां में एक सम्पत्ति पर सीलिंग की कार्रवाई के लिए गई जिस दौरान सम्बन्धित द्वारा अपना बकाया सम्पत्तिकर 1767750 रुपए का चेक मौके पर दिया गया। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि निगम द्वारा सभी बकायादारो को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके थे तथा अब उन पर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई है। शहर में अभी भी अनेक सम्पत्ति मालिक ऐसे हैं जिन्होंने पिछले वर्षों का कर नहीं भरा है उन्हे नोटिस जारी किए जा चुके है कि वे शीघ्र सम्पत्तिकर भुगतान करें, अन्यथा निगम द्वारा नियमानुसार सीलिंग एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

