Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणाझज्जररोहतक जैसा हत्याकांड बेरी में, पति ने पत्नी और दो बच्चों की...

रोहतक जैसा हत्याकांड बेरी में, पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

- Advertisment -

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि पति ने पहले दोनों बच्चों और पत्नी का गला घोंटा। जब वे तीनों मर गए तो खुद भी फंदा लगा लिया। पुलिस को पत्नी व दोनों बच्चों के गले पर निशान भी मिले हैं। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

- Advertisment -

झज्जर। रोहतक के कलानौर की अनाज मंडी में हुए हत्याकांड जैसी वारदात को अंजाम झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के गांव मदाना खुर्द में भी दिया गया है। यहाँ एक पति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में मृतक की पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा भी है। सोमवार सुबह जब परिवार नहीं दिखा तो लोगों ने घर में झांक कर देखा। तब इस वीभत्स घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए हैं। मामला झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के गांव मदाना खुर्द का है।

बेड पर पड़ा महिला और उसके बेटे का शव

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय नरेश, उसकी 39 वर्षीय पत्नी सुमन,16 साल की बेटी अनुष्का और बेटे नमन के तौर हुई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि गांव मदाना खुर्द में नरेश ने अपनी पत्नी व 2 बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि पति ने पहले दोनों बच्चों और पत्नी का गला घोंटा। जब वे तीनों मर गए तो खुद भी फंदा लगा लिया। पुलिस को पत्नी व दोनों बच्चों के गले पर निशान भी मिले हैं। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस उनके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक पर ही कत्ल का केस दर्ज कर लिया है।

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

मृतक की बेटी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और बेटा 9वीं क्लास में पढ़ता था। इस घटना से इलाके में हर कोई हैरान है। किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? पुलिस जांच कर रही है कि उसने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा। घटनास्थल का मौका देखने के बाद प्रमाण जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।

शवों को ले जाते समय घर के सामने एकत्र हुए ग्रामीण

दुजाना थाना एसएचओ सुनील कुमार बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मदाना खुर्द में नरेश नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी सुमन और बच्चों अनुष्का व नमन की हत्या किए जाने के बाद नरेश अपने भाई के यहां रोहतक चला गया। बाद में आधी रात को घर लौटा और अपने मकान में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पत्नी व बच्चों का गला घोंटा गया है। इनके गले पर निशान मिले हैं। वहीं बेटी अनुष्का के सिर पर चोट का निशान भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर पर भी किसी चीज से वार किया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular